Gujarat Titans New Jersey: आईपीएल 2023 की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है. GT अपना अगला मैच 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले खबर आ रही है कि टीम के खिलाड़ी अपनी नॉर्मल ब्लू जर्सी में नहीं बल्कि लैवेंडर (लाइट पर्पल) कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी? Gujarat Titans एक खास वजह की वजह से इस कलर की जर्सी पनने वाली है, जिसे जानकर आप भी टीम की तारीफ करेंगे.
लैवेंडर कलर की जर्सी क्यों पहनेंगे Gujarat Titans के खिलाड़ी?
सोमवार को Gujarat Titans और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाना चाहती है, इसी वजह से GT के खिलाड़ी लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे. इस बात की जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. पोस्ट में लिखा है कि, हम इस सोमवार को एक खास वजह से लैवेंडर कलर पहनने के लिए तैयार हैं. Gujarat Titans सभी के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की परवाह करता है. हमसे जुड़ें क्योंकि हम कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की कोशिश करते हैं...
ये भी पढ़ें : Rashid Khan Net Worth : IPL में धोनी से भी ज्यादा पैसे लेते हैं राशिद, कुल कमाई कर देगी हैरान
गुजरात है प्लेऑफ से एक कदम दूर
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और 4 में हार का मुंह देखा है. 16 अंकों के साथ हार्दिक पांड्या की टीम अंक तालिका में टॉप पर है. अब एक जीत मिलते ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगले मैच की बात करें, तो गुजरात का सामना हैदराबाद से अहमदाबाद में होगा. मैच में GT का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि घरेलू मैदान पर ये टीम और भी खतरनाक हो जाती है.
HIGHLIGHTS
- SRH के खिलाफ लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरेगी GT
- GT को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत
- कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने का प्रयास