IPL 2023 Points Table, Gujarat Titans on Top, Delhi Capital first from last place : आईपीएल में हरेक टीम 8 मैच खेल चुकी है, सिवाय मुंबई इंडियंस के. आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है. गुजरात टाइटंस टॉप पर है, तो दिल्ली कैपिटल्स की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. अब वो दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ेगी. मौजूदा समय में 12 अंकों के साथ आईपीएल 2023 प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है गुजरात कैपिटल्स. गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 6 में बाजी मारी है. और 12 अंकों के साथ टॉप पर है.
क्वॉलीफाइंग के करीब हैं ये टीमें
गुजरात टाइटंस के पास काफी मैच बचे हैं. वो टॉप 2 फिनिश करने की ओर बढ़ रही है. वहीं, उसके ठीक पीछे हैं तीन टीमें. राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 8-8 मैच खेले हैं और 5-5 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 10 अंक लेकर क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इन टीमों में मुख्य अंतर नेट-रन-रेट का है, जो आगे काफी अहम रहने वाला है. प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है आरसीबी, जिसने 8 में से 4 मैच जीते हैं. पंजाब किंग्स भी 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं. लेकिन वो छठें नंबर मौजूद है. सातवें नंबर पर केकेआर है, जिसने 9 मैचों में 6 मैच गवां चुके हैं और उसके पास 6 ही अंक हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: ऑरेंज कैप की रेस में 3 टीमों का दबदबा, लेकिन ये टीमें पूरी तरह गायब
फिसड्डी साबित हुई हैं ये 3 टीमें
अभी तक आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें सही तरह से रंग में नहीं पाई हैं. हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. उसने आखिरी मैच में जीत दर्ज की है. आठ मैचों में SRH 5 मैच हार चुकी है. तो मुंबई इंडियंस 7 मैचों में 5 मैच हार चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 मैच हार चुकी है.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 की टेबल टॉपर है गुजरात टाइटंस
- प्वॉइंट टेबल में सबसे पीछे है दिल्ली कैपिटल्स की टीम
- पीछे से दूसरे नंबर पर मौजूद हैं मुंबई इंडियंस