IPL 2023: शुभमन गिल को लेकर GT ने पूछा अनोखा सवाल, आप भी दे सकते हैं जवाब

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयार हो गईं हैं. अब सिर्फ लाइव ऐक्शन का इंतजार है. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत से होगा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयार हो गईं हैं. अब सिर्फ लाइव ऐक्शन का इंतजार है. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत से होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर खास तैयारियों में जुटी हुई हैं. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक अनोखा सवाल पूछा है. जिसका जवाब आप भी दे सकते हैं. हम आपको बताते हैं कि जीटी ने क्या सवाल किया है. 

गुजरात टाइटंस ने फैंस से किया यह क्वेश्चन

आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ प्रश्नों की ओर इशारा कर रहे हैं. गुजरात ने इस ट्वीट पर कैप्शन दिया है कि हम शुभमन आपके हैं कौन? जीटी ने आगे लिखा है कि हमें नीचे टिप्पणियों में बताएं. इस क्वेश्चन के नौ विकल्प हैं जिसका जवाब देना है. क्वेश्चन की शुरुआत ब्रदर से किया गया है. इसके बाद पहला क्वेश्चन बेस्ट फ्रेंड, दूसरा क्वेश्चन क्लासमेट, तीसरा क्वेश्चन टीममेट, चौथा क्वेश्चन ओपोनेंट, पांचवा क्वेश्चन नेबर, छठा क्वेश्चन आईडल, सातवां क्वेश्चन कोच, आठवां क्वेश्चन क्रश आखिरी और नौंवा क्वेश्चन स्नैक पार्टनर है. 

गिल ने पिछले सीजन में की थी शानदार बल्लेबाजी 

इस क्वेश्चन के आंसर आप दे सकते हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फ्रेंचाइजी को एहसास दिलाया था कि उनको खरीदने का फैसला सही था. उनके पास आईपीएल का भी काफी अनुभव है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी जिस मैदान पर खेलेंगे आखिरी मैच! वहां ऐसा है उनका रिकॉर्ड

इस वक्त गिल शानदार फॉर्म में हैं

आईपीएल 2022 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 16 मैचों की 16 पारियों में 34.50 की औसत और 132 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकला था. पिछले सीजन में वह गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलाते थे. आईपीएल 2023 से पहले शुभमन गिल काफी शानदार लय में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में उन्होंने 208 रनों की पारी खेलकर पहला दोहरा शतक जड़ा है. आईपीएल 2023 में भी उनकी यह फॉर्म बरकरार रह गई तो चैंपियन बनने की दावेदारों में से एक हो जाएगी.  

HIGHLIGHTS

  • गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर पूछे 10 सवाल
  • शुभमन गिल आईपीएल 2023 में भी कर सकते हैं कमाल
  • कीवी टीम के खिलाफ वनडे में जड़ा पहला दोहरा शतक 
ipl-2023 Shubman Gill gujrat titans shubman gill ipl indian premier league 2023 Shubman Gill Gujrat Titans Shubman Gill GT
Advertisment
Advertisment
Advertisment