IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. फैंस इस लीग के लिए दीवाने रहते हैं. ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी इस लीग को प्यार किया जाता है. आईपीएल 2023 की बात करें तो टीमें लगभग प्लेऑफ के दरवाजे पर जा पहुंची हैं. इस बार फैंस ने दो टीमों से वादा लिया था, जो वादा पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसा आप जानते हैं कि आईपीएल 2022 के सीजन में दो नई टीमों की एंट्री हुई थी. जिसमें गुजरात और लखनऊ की टीमें शामिल थीं. गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में कमाल कर दिया था. हार्दिक की गिनती अब सफल कप्तानों की लिस्ट में होने लगी थी.
गुजरात ने किया था वादा
फिर क्या था फैंस ने अपने कप्तान साहब से एक वादा ले लिया था कि टीम आईपीएल 2023 के सीजन में कमाल का खेल दिखाए. और टीम ने बिल्कुल भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. आईपीएल 2023 में गुजरात धमाल मचा रही है. नंबर 1 की पोजिशन लगातार बनाए हुए है.
सीएसके के लिए फैंस ने रखे थे वत्र
वहीं दूसरे वादे की बात करें तो वो जुड़ा है चेन्नई सुपर किंग्स से. चेन्नई की टीम पिछले दो सीजन से फ्लॉप हो रही थी. इस तरह का खराब खेल कभी चेन्नई ने खेला ही नहीं था. फैंस मायूस थे. टीम ने वादा किया कि अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में सीएसके धाकड़ वापसी करेगी और हुआ भी वही. इस बार धोनी की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
प्लेऑफ के लिए एक मैच जीतना है जरूरी
तो ये वो दो वादे हैं जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पूरे होते नजर आ रहे हैं. गुजरात और चेन्नई को अभी भी प्लेऑफ में अपनी सीट मजबूत करानी है. हालांकि सिर्फ 1 मुकाबले की बात है. टीम जीतते ही आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.