IPL 2023 Playoffs: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला 23 तारीख को चेन्नई के चेपॉक में होगा. चेन्नई की बात करें तो धोनी के लिए थोड़ी राहत भरी खबर हो सकती है, क्योंकि यहां पर सीएसके का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उसको देखकर गुजरात टाइटंस की टीम यानी हार्दिक पांड्या ने एक जबरदस्त प्लान बनाया हुआ है. जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है. आइए आपको बताते हैं प्लान के बारे में, जिससे गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Most Centuries in One IPL Season : इस सीजन में लगे हैं सबसे ज्यादा शतक, जानें 16 सालों का रिकॉर्ड
नूर अहमद पर खेलेंगे दांव
जैसा आप जानते हैं कि मुकाबला चेन्नई के मैदान पर है. यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. तो उसके लिए हार्दिक पांड्या ने राशिद खान को एक अहम जिम्मेदारी दी है. राशिद खान गुजरात की तरफ से स्पिन डिपार्टमेंट को संभालते हुए नजर आते हैं. और उनकी मदद करते हैं नूर अहमद. हार्दिक ने राशिद को कहा है कि नूर को ऐसा तैयार किया जाए जिससे वह शुरुआती ओवर में टीम को विकेट दिला सकें.
यह भी पढ़ें: Most Ducks in One IPL Season : जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
चेन्नई के लिए समस्या हो सकती है खड़ी
अगर ये प्लान हार्दिक पांड्या के काम आ गया तो यकीन मानिए कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परेशानी हो सकती है. कई बार देखा गया है कि चेन्नई इसी प्लान के तहत अपने घर पर हारती है. आईपीएल है, मौका बड़ा है. गुजरात टाइटंस की तैयारियां भी बड़ी होंगी. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को कोई ना कोई काट जरूर रखनी होगी. नहीं तो पहले मुकाबले में टीम को लिए समस्या हो सकती है.