Hardik Pandya IPL 2023 : आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कैरियर पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इनको अपने साथ नहीं जोड़ा. इसके बाद मेगा ऑक्शन में इनका नाम आया. हालांकि गुजरात टाइटंस (GT) ने पांड्या (Pandya) पर भरोसा जताया और अपना कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बना दिया. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट यही बात कर रहे थे कि ये एक गलत फैसला है जो टीम के हित में नहीं जाएगा. लेकिन आईपीएल का सफर हार्दिक के लिए कितना कारगर रहा ये सभी को पता है. पहले सीजन हार्दिक ने अपनी टीम को जीत दिला कर सभी को दिखा दिया कप्तानी में बड़ा नाम होने से कोई फायदा नहीं होता. जब तक काम नहीं किया जाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ये हैं आईपीएल के तीन बड़े एवरेज वाले बल्लेबाज, दिखा देते हैं जलवा
बीसीसीआई के एनुअल कॉट्रेंक्ट में हार्दिक को प्रमोशन मिल सकता है
इसका फायदा हार्दिक को अब लगातार मिलता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई के एनुअल कॉट्रेंक्ट में हार्दिक को प्रमोशन मिलने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक को अब सालाना ज्यादा पैसे मिलेंगे. हार्दिक अभी बीसीसीआई के बी कॉन्ट्रैक्ट में है. हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को भी अपने अच्छे प्रदर्शन का फल मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
वहीं रहाणे जैसा बड़ा खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकता है. इनके अनावा साहा पर भी गाज गिर सकती है. साह की बात करें तो पिछले कई समय से चोट के चलते टीम से बाहर हैं. वहीं रहाणे खराब दौर से गुजर रहे हैं. रहाणे का बल्ला रन बनाना भूल सा गया है. कई एक्सपर्ट बोल चुके हैं कि रहाणे को संन्यास ले लेना चाहिए.