IPL 2023: यशस्वी ने खेली 'यशस्वी' पारी, आईपीएल में रच दिया इतिहास, जानें कैसे

राजस्थान रॉयल्स के अनकैप्ड खिलाड़ी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महज 62 गेंदों में 124 रन बनाए. उनकी विस्फोटक पारी में 16 चौके और आठ छक्के शामिल थे. खास बात यह कि यशस्वी का स्ट्राइक रेट 200.00 रहा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Yashasvi Jaiswal

खास बात यह कि यशस्वी का स्ट्राइक रेट 200.00 रहा. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. यह आईपीएल का 1000वां मैच भी था. मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में 124 रन बनाए. उनकी विस्फोटक पारी में 16 चौके और आठ छक्के शामिल थे. खास बात यह कि यशस्वी का स्ट्राइक रेट 200.00 रहा. यही नहीं, इस शानदार पारी के बल पर यशस्वी अब ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं.  ऐसा पहला मौका है जब आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस को ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आना पड़ा है.

यशस्वी से पहले के रिकॉर्डधारी
इससे पहले एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड पॉल वाल्थाटी के पास था, जिन्होंने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 120 रन बनाए थे. पॉल से पहले पंजाब किंग्स के शॉन मार्श ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के एक अनकैप्ड बल्लेबाज बतौर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 115 रन बनाए थे. मनीष पांडे ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे. यही नहीं, यशस्वी जायसवाल 21 साल 123 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के पास है, जिन्होंने 2009 में 19 साल 253 की उम्र में आरसीबी के लिए शतक बनाया था.

यह भी पढ़ेंः  IPL 2023: आईपीएल के 1000वें मैच में Tim David लाए तूफान, RR को बुरी तरह हराया

यशस्वी की पारी कई मायनों में रही शानदार
अब एक बार फिर मैच की ओर रुख करते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 212 रन बनाए. यह यशस्वी के वन मैन शो के जरिये संभव हुआ था, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के बाकी बल्लेबाज 20 रन की चौखट तक भी नहीं छू पाए. यशस्वी के अलावा अगला उच्चतम स्कोरर जोस बटलर का था, जिन्होंने सिर्फ 18 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस के अरशद खान ने अपने चार ओवरों में 3 विकेट 39 रन देकर झटके. पीयूष चावला ने चार ओवरों में 2/34 विकेट लिए. रिले मेरेडिथ और जोफ्रा आर्चर को भी एक-एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ेंः  IPL: साल 2008 से अब तक आईपीएल खेल रहे हैं 7 धुरंधर, एक नाम चौंका देगा

ऑरेंज कैप की दौड़ में इन खिलाड़ियों के नाम
आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप के दावेदारों में अब पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल आ चुके हैं. उन्होंने 9 मैचों में 47.55 की औसत और करीब 160 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने अब तक सर्वाधिक 56 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं. दूसरे नंबर पर 8 मैचों में 60 से भी ज्यादा की औसत 167 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस हैं. उन्होंने अब तक 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. तीसरे नंबर पर 414 रनों के साथ डेवोन कॉनवॉय हैं, तो चौथे नंबर पर 354 रन बनाकर रितुराज गायकवाड़. पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 333 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ी के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
  • महज 62 गेंदों में 124 रन. शानदार पारी में 16 चौके और आठ छक्के भी शामिल
  • खास बात यह कि यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी का स्ट्राइक रेट 200.00 रहा 
ipl-2023 ipl mi ipl-updates आईपीएल rr ipl updates in hindi Yashasvi Jaiswal यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 IPL Latest News यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास IPL history Uncapped Player Record Score
Advertisment
Advertisment
Advertisment