Advertisment

IPL 2023 Playoffs : लखनऊ और बैंगलोर की तीसरी बार हो सकती है भिड़ंत, ऐसे बन रहा समीकरण

बता दें कि लखनऊ सुपर जाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन अपना दो मुकाबले खेल चुकी है. दोनों टीमों को 1-1 मुकाबले में जीत हासिल हुआ. वहीं लखनऊ और आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में दोनों टीमें का एक बार फिर आमना-सामना हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli, Gautam Gambhir

Virat Kohli, Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RCB vs LSG 3rd Match In IPL 2023 : आईपीएल 2023 में अब तक 64 लीग मैच खेले जा चुके हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस ही एकमात्र टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. जबकि बाकी तीन टीमों की प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. बचे टॉप-3 में जगह बनाने के लिए 7 टीमों में अभी भी जंग जारी है. इसी बीच कई क्रिकेट फैंस के मन में ये भी सवाल आ रहे हैं कि क्या इस सीजन एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइटंस का सामना हो सकता है या नहीं. ऐसा होता है तो एक बार फिर विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आमने-सामने होंगे.

बता दें कि लखनऊ सुपर जाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन अपना दो मुकाबले खेल चुकी है. दोनों टीमों को 1-1 मुकाबले में जीत हासिल हुआ. वहीं लखनऊ और आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में दोनों टीमें का एक बार फिर आमना-सामना हो सकता है. प्लेऑफ में दोनों टीमों अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती हैं तो एक बार फिर उनके बीच मैच देखने को मिल सकता है. आरसीबी और लखनऊ के बीच इस सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में ऑन एंड के अलावा ऑफ फील्ड में भी घमासान देखने को मिला था. आइए जानते हैं कि कैसे दोनों के बीच तीसरा मुकाबला हो सकता है.

ऐसा बनता है पहला समीकरण

लखनऊ की टीम अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो वह 17 अंकों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं सीएसके भी अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो वह भी 17 अंक हासिल कर लेगी. लखनऊ का नेट रन रेट सीएसके से खराब है. ऐसे में लखनऊ तीसरे और सीएसके दूसरे पायदान पर रह जाएगी. वहीं आरसीबी अपने बाकी दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह 16 प्वाइंट हासिल कर लेगी.

वहीं आरसीबी को अपना आखिरी दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. दोनों में आरसीबी जीत हासिल कर लेती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि मुंबई अपना आखिरी मैच हारती है तो ऐसा हो पाएगा. ऐसे में लखनऊ और आरसीबी नंबर 3 और नंबर 4 पर रहकर एलिमिनेटर मुकाबला खेल सकती हैं.

ये है दूसरा समीकरण

लखनऊ अपना आखिरी मैच में केकेआर को हराकर अच्छा नेट रन रेट हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है. ऐसे में सीएसके आखिरी मैच जीतने के बाद भी तीसरे स्थान पर होगी.  फिर गुजरात और लखनऊ में खेले जाने वाले पहले क्वालिफायर में लखनऊ को हार का सामना करना पड़े. वहीं दूसरी ओर, आरसीबी अपना दोनों मैच जीतकर चौथे पायदान पर पहुंच जाए और सीएसके के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल कर ले फिर आरसीबी को लखनऊ से क्वालिफायर खेलना पड़ेगा.

इस तरह है तीसरा समीकरण

वहीं लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर पहुंचे और फिर गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर जीतकर फाइनल में एंट्री ले. वहीं आरसीबी चौथे पायदान पर रहते हुए एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करे और फिर गुजरात को क्वालिफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाए. इस तरह से दोनों टीमों की फाइनल में भिड़ंत हो सकती है.  

Virat Kohli विराट कोहली ipl-2023 gautam gambhir गौतम गंभीर Virat Kohli Gautam Gambhir यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 LSG vs RCB rcb vs lsg ipl 2023 lsg vs rcb ipl 2023 एलएसजी बनाम आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स विराट कोहली गौतम गंभीर ipl 2023 latest upda
Advertisment
Advertisment
Advertisment