Advertisment

IPL 2023 : 2 साल के सूखे के बाद फिर दिखेगा पुराना रंग, आएगा फैंस को मजा

IPL 2023 : 31 मार्च से भारत का त्यौहार शुरू होने जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 is back in old format fans will be happy csk vs gt

ipl 2023 is back in old format fans will be happy csk vs gt( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : 31 मार्च से भारत का त्यौहार शुरू होने जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा और इसी के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. एक तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे वहीं दूसरी तरफ होंगे कप्तान हार्दिक पांड्या. मुकाबला बेहद ही रोमांचक रह सकता है. कोरोना की वजह से आईपीएल अपने पुराने रंग में नहीं हो रहा था. अब इस सीजन फिर से वही धमाल मचने जा रहा है. उम्मीद है जो अभी तक आईपीएल ने शोहरत हासिल की है. वो इस सीजन दुगनी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

आईपीएल की जब भी बात आती है तो फैंस चौके और छक्कों के बारे में सोचते हैं. आईपीएल की लीग हिट इसलिए भी हुई क्योंकि यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहता है. ना सिर्फ आईपीएल बल्कि आप T20 की किसी भी लीग को देख लीजिए सभी में गेंदबाजों पर बल्लेबाज भारी पड़ते हुए नजर आते हैं. पिछले दो सीजन की बात करें तो कहीं ना कहीं एक सूखा नजर आ रहा था. लेकिन इस बार फिर से जो पुराना रंग आईपीएल 2023 पर चढ़ेगा तो फैंस भी झूम उठेंगे.

पिछले दो सीजन चुनिंदा मैदानों पर ही मैच होते हुए नजर आए. अब सभी टीम अपने घर पर मुकाबला खेलेंगे तो इससे कहीं ना कहीं इससे कंपटीशन भी बढ़ेगा. उम्मीद करते हैं कि आईपीएल 2020 से पहले जिस गति के साथ आगे जा रहा था उससे दोगुनी रफ्तार से अब आगे चलेगा. कोरोना से पहले 8 टीमें आईपीएल में थीं. पर अब 10 टीमें हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा

दो नई टीमें पिछले सीजन जुड़ गई थी लेकिन असली मजा इस बार आने वाला है. क्योंकि गुजरात और लखनऊ में जो मुकाबले होंगे तो वहां के लिए नया माहौल बनेगा. देखने वाली बात होती है कि क्या इन दोनो टीमों के लिए कुछ चेलेंज बढ़ता है या फिर नहीं. क्योंकि पुराना फॉर्मेट लौटा है जिससे कहीं ना कहीं दूसरी टीमें भी मजबूत जरूर होंगी. 

Source : Sports Desk

indian premier league indian premier league 2023 ipl Indian Premier League 2023 Indian Premier League News Update indian premier league schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment