IPL 2023 : आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरु हो रहा है. पहला मुकाबले चेन्नई और गुजरात के बीच होने जा रहा है. गुजरात की टीम अभी तक आईपीएल में चेन्नई से एक भी मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस रिकॉर्ड को कायम रखा जाए. वहीं बात चेन्नई की करें तो टीम अपनी जीत की लय को पकड़ना चाहेगी. धोनी की बात करें तो चेन्नई के लिए उनकी फॉर्म बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि धोनी इस बार अपने बल्लेबाजी क्रम को बदलकर ऊपर आ सकते हैं. अगर ऐसा रहा तो दूसरी टीमों के गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी बज सकती है.
रोहित के लिए ये सीजन है करो या मरो वाला
आईपीएल 2023 की बात करें तो रोहित के लिए ये सीजन करो या मरो वाला हो सकता है. वो इसलिए क्योंकि मुंबई की टीम पिछले 2 सीजन से बिल्कुल फ्लॉप रही है. खबरें भी चल रहीं हैं कि मुंबई की टीम इस सीजन के बाद कप्तानी पर अपना फैसला बदल सकती है.
विराट कोहली का इस बार होगा सपना पूरा
आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान कोहली की बात करें तो आईपीएल 2023 इस बड़े खिलाड़ी के लिए बड़ा हो सकता है. हालांकि टीम की तरफ जब नजर डालेंगे तो ये सब होता हुआ मुश्किल लगता है. फिर भी आरसीबी के फैंस अपने कोहली के लिए आईपीएल जीत को जरुर देख रहे होंगे.
धोनी के लिए है ये सीजन आखिरी
आईपीएल 2023 धोनी के लिए आखिरी होने जा रहा है. अभी तक की खबरें सच मानें तो ऐसा ही लग रहा है कि धोनी आखिरी बार किसी बड़े मंच पर टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. इसलिए ये महान कप्तान अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगें. टीम के लिए फैंस भी यही दुआंए करेंगे कि धोनी जीत के साथ आईपीएल के सफर को अलविदा कहें.