Advertisment

Ishan Kishan नहीं खेलेंगे WTC FINAL? ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

Ishan Kishan

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ishan kishan injured these 3 players can be replacement for wtc final

ishan kishan injured these 3 players can be replacement for wtc final( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 GT vs MI : गुजरात टाइटंस के हाथों क्वालीफायर-2 में मिली हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का सफर इस टूर्नामेंट से खत्म हो गया. इस करारी हार के साथ ही MI का 6वीं ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. गुजरात की पारी के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) और क्रिस जॉर्डन की टक्कर हुई, जिसमें ईशान की आंख पर चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद ईशान बैटिंग के लिए भी मैदान पर नहीं आए. 

कैसे लगी Ishan Kishan को चोट?

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते वह बैटिंग के लिए भी नहीं आए. दरअसल, GT की पारी के दौरान जब ईशान किशन दूसरे छोर पर जा रे थे, तब जॉर्डन और ईशान की जोरदार टक्कर हुई और जॉर्डन की कोहनी से उनकी आंखों पर लग गई. इसके बाद ईशान दर्द से कराहते नजर आए और फिर वो मैदान से बाहर भी चले गए. उनकी जगह विष्णु विनोद को विकेटकीपिंग करने मैदान पर आए, फिर कनकशन के चलते ईशान के रिप्लेसमेंट के तौर पर विष्णु विनोद बैटिंग के लिए आए.

ये भी पढ़ें : CSK vs GT : FINAL मैच हुआ बारिश के चलते कैंसिल, तो ये टीम जीतेगी ट्रॉफी

ईशान ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन को उस टीम का हिस्सा बनाया था, जो 7 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. मगर, ईशान की इंजरी ने अब टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. यदि Ishan Kishan फिट नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई को उनके विकल्प की ओर देखना पड़ सकता है. हालांकि, भारतीय टीम के पास विकेटकीपर के रूप में अभी भी केएस भरत मौजूद हैं, मगर फिर भी यदि टीम ईशान के विकल्प की तलाश करती है, तो वह रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है. 

विकल्प क्या हैं ?

15 सदस्यीय भारतीय टीम में Ishan Kishan शामिल हैं. मगर, यदि वह इंजरी के चलते बड़े मैच से बाहर होते हैं, तो बीसीसीआई उनकी जगह ऋद्धिमान साहा, जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन के नामों पर विकल्प के मौका दिया जा सकता है. साहा के पास टेस्ट मैच का काफी अनुभव है, ऐसे में उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • Ishan Kishan को लगी चोट
  • WTC फाइनल में खेलने पर अभी नहीं आई अपडेट
  • 3 विकल्प चुन सकती है BCCI
Team India Virat Kohli ipl-2023 bcci ishan-kishan WTC Final Rohit Sarma
Advertisment
Advertisment
Advertisment