Jonty Rhodes on MS Dhoni : आईपीएल 2023 में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. जोंटी रोड्स जो कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के फील्डिंग कोच हैं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा किया जिसके बाद भारतीय फैंस उनसे खुश हो गए. दरअसल हुआ ये कि चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. जब मुकाबला शुरू होना था तो बारिश हो रही थी. मैदान पर कवर थे. और जोंटी रोड्स को ग्राउंड पर्सन के साथ कवर हटाते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मुझे इस सब कामों के लिए धोनी से प्रेरणा मिली है', इसके बाद क्या था उस पोस्ट पर भारतीय फैंस की कमेंट की बरसात हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 का वह 1 ओवर जिसे धोनी कभी नहीं भूलेंगे! इस गेंदबाज ने छीनी थी जीती हुई बाजी
धोनी की है अलग पहचान
धोनी को भी अक्सर ऐसे काम करते हुए देखा गया है. कभी वह 12th मैन बनकर बैट्समैन को पानी पिलाते हैं. तो कभी ग्राउंड पर्सन के साथ मैदान की सफाई करते हैं. यह सब बातें भारतीय फैंस को धोनी की बहुत अच्छी लगती हैं. आज धोनी ने अपनी पहचान अलग बनाई है क्योंकि वह अलग काम सभी से करते हैं. अब जोंटी रोड्स का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: टीवी पर सबसे ज्यादा इस टीम के देखें जा रहे हैं मैच, BARC ने किया खुलासा
राजस्थान कर रही है शानदार प्रदर्शन
खैर अब बात करते हैं लखनऊ और चेन्नई के प्रदर्शन की दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन इस आईपीएल 2023 में कर रही हैं. उम्मीद करते हैं कि टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगी. गुजरात की टीम ने कल मुकाबला जीतकर अपना एक कदम आगे बढ़ा दिया है. अब बारी राजस्थान, चेन्नई और लखनऊ की है.