Jos Buttler Injury Update: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को पंजाब किंग्स के हाथों बेहद की करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम को 5 रन से हराया. अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच 8 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा, लेकिन इस मुकाबले से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में जोस बटलर कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे बटलर
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर कैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बटलर के अंगूठे में चोट लगी है. उनके चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के साथ रवि अश्विन को ओपनिंग करने के लिए भेजा. हालांकि,अश्विन के आउट होने के बाद जोस बटलर बल्लेबाजी करने आए थे. इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि जोस बटलर फिट नहीं हैं वह कैच लपकते वक्त चोटिल हो गए हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: आंद्रे रसेल-सुनील नरेन के लिए खास है आरसीबी के खिलाफ मैच, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात
इस मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 गंवाकर 192 रन बना सकी. वहीं यह पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराया था. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw Controversy: IPL के बीच पृथ्वी शॉ की बढ़ी मुश्किलें, सपना गिल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज