Advertisment

IPL 2023 : KKR की ये कमी आईपीएल का सपना ना तोड़ दे!

KKR IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खिलाड़ियों के साथ बोर्ड भी अपनी कमर कस चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 kkr strength and weakness shreyas iyer

ipl 2023 kkr strength and weakness shreyas iyer( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

KKR IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खिलाड़ियों के साथ बोर्ड भी अपनी कमर कस चुका है. मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में यह लीग शुरू होती हुई नजर आएगी. और फिर शुरू हो जाएगा भारत का त्यौहार यानी आईपीएल 2023. आईपीएल से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन हुआ. जिसमें सभी टीमों के पास मौका था अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलने का. कुछ टीमें इसमें सफल भी रहीं. वहीं कुछ टीमें ऐसा करने में नाकाम साबित हुईं. आज हम आपको कोलकाता की ताकत और कमजोरी के बारे में बताते हैं. ताकत वह जिन्हें टीम आगे ले जाना चाहेगी और ताकत को टीम आगे ले जाना चाहेगी.

केकेआर की ताकत :

केकेआर की ताकत की बात करें तो टीम के पास शानदार धाकड़ खिलाड़ी हैं. रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसल शामिल हैं. आंद्रे रसल की बात करें तो टीम के लिए कई सीजन अपने बलबूते पर जीताए हैं. सीजन 2016 हो या 2018 हो. आंद्रे रसल ने टीम में जान फूंकी है.  

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

केकेआर की कमजोरी

केकेआर की कमजोरी की बात करें तो टीम के पास शानदार स्पिनर की कमी है. शाकिब अल हसन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. आईपीएल 2023 देश के सभी मैदानों पर खेला जाएगा. ऐसे में स्पिनर को रोल काफी बड़ा हो जाता है. टीम के लिए ये समस्या बड़ी हो सकती है.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

केकेआर आईपीएल 2023 के लिए टीम :

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह

ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)

गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया

ipl-2023 indian premier league SRK ipl mini auction kkr ipl 2023 KKR News kkr ipl kkr player
Advertisment
Advertisment
Advertisment