KKR vs GT Dream 11 : आईपीएल में आज दो मुकाबले हैं. पहला मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच इडेन गार्डेन स्टेडियम पर दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं कि कोलकाता की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. गुजरात की बात करें तो मैच अपने नाम करके टॉप 2 में एंट्री करना चाहेगी. गुजरात का ये सीजन पिछले सीजन के मुकाबले खास नहीं रहा है. लेकिन अब हार का मतलब है कि लीग में पीछे रह जाना. ऐसे में टीम को हर एक मुकाबला जीत के लिए देखना होगा. आपको बताते हैं कि आज के मैच की Dream 11 Team क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023: खिलाड़ियों पैसों की बारिश, ये ट्रॉफियां जीतने वाले प्लेयर पाएंगे मोटी रकम
KKR vs GT Dream 11 Team :
विकेटकीपर: साहा
बल्लेबाज: एन राणा, एस गिल (c), आर सिंह, डी मिलर, जे रॉय
ऑलराउंडर: पांड्या, वी शंकर
गेंदबाज: राशिद-खान (vc), वी चक्रवर्ती, एम शर्मा
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। प्रभाव उप - सुयश शर्मा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023: LSG ने PBKS को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट
गुजरात की टीम
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव, साई सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
केकेआर की टीम
एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, लिटन दास, अनुकुल रॉय , कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, आर्या देसाई.