KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच इडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला अच्छी तरह जीतकर आ रही हैं. हालांकि, इस सीजन जब पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तब रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्कों ने केकेआर को एक रोमांचक जीत दिलाई थी. लेकिन अब गुजरात यकीनन उस हार को भूलकर पलटवार करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसे में KKR VS GT के बीच कांटे की टक्कर होना तय है. तो आइए आपको मैच शुरू होने से पहले इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी बताते हैं...
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
KKR VS GT के बीच आईपीएल में अब तक 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैचों में जीत हासिल की है. भले ही आंकड़े बराबर हो, लेकिन गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. चूंकि, हार्दिक एंड कंपनी की टीम पूरी तरह से फॉर्म में है, वहीं इनके गेंदबाजों का तोड़ निकालना केकेआर के लिए मुश्किल होगा. हालांकि, केकेआर को हल्के में लेना सही नहीं होगा, क्योंकि पिछले मैच में जिस तरह से उन्होंने आरसीबी को हराया, वो ये साबित करता है कि उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
कैसी रहेगी पिच
केकेआर और जीटी के बीच ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इडेन गार्डेन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार होती है. यहां टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला फायदेमंद रहता है, क्योंकि बाद में स्पिनर्स बड़ा रोल प्ले करते हैं. इस मैदान पर अब तक 81 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं और 47 मैच चेजिंग टीम ने जीते हैं.
प्लेइंग-इलेवन में बदलाव मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स : एन जगदीसन (विकेटकीपर)जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
कोलकाता में आज बारिश की सिर्फ 5% संभावना जताई गई है. ऐसे में फैंस पूरे 20 ओवर के मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
Source : Sports Desk