KKR vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है. टीमे यहां से ज्यादा मैच नहीं हारना चाहेंगी. अगर ऐसा हुआ तो टीमों के लिए भारी मुश्किल हो सकती है. आज शनिवार के दिन पहला मुकाबला गुजरात और केकेआर के बीच में खेला जाना है. दोनो ही टीमें चाहेंगी कि जीत के साथ ये मैच पूरा किया जाए. हालांकि केकेआर के लिए जीतना बेहद ही जरुरी है. क्योंकि टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. हार कहीं ना कहीं टीम को बहुत पीछे कर देगी. आपको बताते हैं कि आज के मैच में कौन से बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैचों में शांत रहे थे. हालांकि तीन से चार मैचों के बाद वेंकटेश अय्यर ने कमाल की पेस पकड़ी. टीम के लिए शतक भी लगाया. लेकिन वेंकटेश अय्यर को अबव लगातार अपने बल्ले से रन बनाने होंगे. तभी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
शुभमन गिल
गुजरात के लिए शुभमन गिल अहम मौकों पर रन बना रहे हैं. गुजरात को भी कहीं ना कहीं इसका फायदा मिल रहा है. टीम टॉप 3 में बनी हुई है. हालांकि टीम को अगर टॉप 2 में फिनिश करना है तो शुभमन गिल के बल्ले का लगातार चलना जरुरी है.
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह वो नाम है जो केकेआर के लिए लोअर ऑर्डर में जीत के लिए भरोसा देते हैं. लेकिन एक, दो मैच में कमाल करने के बाद मानो रिंकू सिंह का बल्ला खामोश सा हो गया है. अगर केकेआर को तीसरी बार अपना सपना पूरा करना है तो रिंकू सिंह का भी चलना जरुरी है.
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। प्रभाव उप - सुयश शर्मा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.