KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया बल्लेबाजी का न्योता

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर आ रही है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केकेआर अपने घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोलना चाहेगी. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rcb vs kkr

KKR vs RCB( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Score : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर आ रही है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केकेआर अपने घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोलना चाहेगी. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. आरसीबी के कप्तान कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली शानदार फॉर्म में है. वहीं आंद्रे रसेल और सुनील नरेन धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में आज का मुकाबला हाई स्कोरिंग वाला हो सकता है. 

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगा वह स्पिन होने लगेगी. ऐसे में स्पिनरों को मदद मिलेगी और बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाएगी. ईडन गार्डन की पिच पर टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात देखने को मिली है. ऐसे में आज मुकाबला भी हाई स्कोरिंग वाला देखने को मिल सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ मैच से पहले RR को बड़ा झटका, टीम से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

cricket news in hindi ipl-news-in-hindi kkr-vs-rcb-live-score KKR vs RCB KKR vs RCB Playing 11 IPL 2023 Live Score Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर KKR vs RCB score
Advertisment
Advertisment
Advertisment