IPL 2023 KKR vs RR : आईपीएल 2023 में आज के मुकाबले की बात करें तो आज कोलकाता और राजस्थान के बीच में मैच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे से कोलकाता की ईडेन गार्डेन में होगा. यानी पिच बल्लेबाजों के अनुसार होगी. ऐसे में गेंदबाजों के लिए थोड़ा सा मुश्किल है सकता है. इस समय वैसे भी कोलकाता में बारिश के चांस हैं. यानी बॉल को ग्रिप करने में समस्या हो सकती है. खैर, आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो अपनी अपनी टीमों के लिए विकेट लेने में जान लगा देंगे.
चहल
सबसे पहला नाम आता है युज़वेंद्र चहल का. राजस्थान रॉयल्स का ये शानदार स्पिनर किसी भी पिच पर कमाल कर सकता है. और उन्होंने करके भी दिखाया है. बॉल चाहे गीली हो या सूखी हो, चहल को कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि चहल अपनी कलाई के जरिए स्पिन कराते हैं. यानी ग्रिप लेने में उन्हें कोई समस्या ज्यादा नहीं होगी. इसलिए राजस्थान के लिए चहल स्टार गेंदबाज बन सकते हैं.
सुनील नरेन
दूसरे गेंदबाज की बात करें तो वह हैं कोलकाता के सुनील नरेन. सुनील नरेन ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में वह कमाल नहीं किया है जिसके लिए इस गेंदबाज को जाना जाता था. कोलकाता की टीम ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में रिटेन किया. लेकिन अभी तक उसका फल टीम को नहीं मिला है. सुनील नरेन को कोलकाता के पिच का अनुभव है. तो फिर सुनील नरेन का जलवा आज के मुकाबले में देखने को मिल सकता है. क्योंकि मौका भी बहुत बड़ा है. टीम को किसी भी हालत में जीत चाहिए तो चाहिए.
आंद्रे रसल
तीसरे गेंदबाज की बात करें तो वह भी कोलकाता की टीम से है और नाम है रसल द मसल. आंद्रे रसल ने पिछले मैच में विकेट भी लिए थे और अपने बल्लेबाजी से टीम को जीत भी दिलाए थे. एक ऑलराउंड प्रदर्शन रसल ने किया था. इसलिए उम्मीद आज के मैच में भी है कि रसल गेंदबाजी में भी अच्छा काम करेंगे और टीम को विकेट दिला कर जीत दिलाएंगे.