Advertisment

IPL 2023 : मोहाली में आग उगलता है KL Rahul का बल्ला, आंकड़े हैं गवाह

IPL 2023, KL Rahul returns to his old home ground of Mohali : आईपीएल 2023  के 38वें मैच के लिए के एल राहुल की टीम मोहाली पहुंच चुकी है, यहां उसका सामना केएल राहुल की पुरानी टीम पंजाब किंग्स से होने वाला है. मोहाली वो मैदान है, जो...

author-image
Shravan Shukla
New Update
KL Rahul

KL Rahul( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, KL Rahul returns to his old home ground of Mohali : आईपीएल 2023  के 38वें मैच के लिए के एल राहुल की टीम मोहाली पहुंच चुकी है, यहां उसका सामना केएल राहुल की पुरानी टीम पंजाब किंग्स से होने वाला है. मोहाली वो मैदान है, जो किंग्स का होम ग्राउंड है और किंग्स वो टीम है, जिसके कप्तान के एल राहुल 4 साल तक चुके हैं. कप्तान रहते वो लगातार टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बटोरते रहे, लेकिन उनकी टीम कभी टॉप के ऊपर नहीं पहुंच पाई. उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया गया और वो बन गए लखनऊ के कप्तान. लखनऊ की टीम पहले ही सीजन में तीसरे नंबर पर रही और प्ले ऑफ में हारकर चौथे नंबर पर खिसक गई. हालांकि उसका प्रदर्शन अच्छा रहा. इस साल अभी उनकी टीम प्वॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है, तो पंजाब किंग्स छठें नंबर पर. 

क्या फिर से करिश्मा दोहरा पाएंगे के एल राहुल?

के एल राहुल का रिकॉर्ड मोहाली में बहुत अच्छा रहा है. के एल राहुल स्तरीय तेज गेदबाजों को अच्छी तरह से हैंडल करने के लिए जाने जाते रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार रहा है. इस मैदान पर वो 14 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. वो पंजाब की टीम के लिए साल 2018 में 659, साल 2019 में 593, साल 2020 में 670 रन और साल 2021 में 626 रन बना चुके हैं. यही नहीं, साल 2022 में जब उन्हें लखनऊ की कप्तानी मिली, तब भी वो 616 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ऐसे में लखनऊ की टीम को ये उम्मीद रहेगी कि कप्तान के एल राहुल मोहाली में अपना करिश्मा फिर से दोहराएं और टीम को जीत दिलाएं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: Virat Kohli पर भड़के Michael Vaughan, कह दी ये चुभने वाली बात

प्वॉइंट टेबल पर क्या है स्थिति?

अभी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. लखनऊ की टीम ने 7 मैचों में से चार में जीत हासिल की है. तो तीन में उसे हार मिली है. लखनऊ की टीम का नेट रन रेट भी 0.547 अच्छा है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम भी 7 मैचों में चार जीत दर्ज कर चुकी है, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.162 कमजोर है. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 अंक हासिल करके टॉप 4 में ऊपर बढ़ जाएगी. वहीं, लखनऊ की टीम टॉप 2 में भी पहुंच सकती है.

HIGHLIGHTS

  • मोहाली के मैदान पर लौटेंगे राहुल
  • के एल राहुल का होम ग्राउंड रहा है मोहाली
  • पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं राहुल
ipl-2023 kl-rahul punjab-kings indian premier league Sports IPL 2023 IPL 2203 LIVE fastest fifty in IPL
Advertisment
Advertisment