IPL 2023: Krunal wins the toss and LSG bowl first, Quinton De Kock comes in for Naveen : आईपीएल 2023 में आज दो बातें पहली बार हुई. सबसे पहली बात तो ये हुई कि दो भाई अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए एक-दूसरे के सामने टॉस के लिए मैदान पर उतरे, जिसमें बड़े भाई ने बाजी मार ली. दूसरी बात ये हुई कि क्विंटन डि कॉक जैसे आल टाइम ग्रेट शॉर्ट फॉर्मेट प्लेयर को आईपीएल 2023 में खेलने का मौका आखिरकार मिल ही गया. उनकी जगह पर दो मैचों के लिए आए काइल मेयर्स को वो आखिरकार हटा भी नहीं सके, बल्कि एक बॉलर की जगह क्विंटन डि कॉक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैदान पर उतारा है.
नवीन उल हक की जगह टीम में आए क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक को काइल मेयर्स की जगह टीम में शामिल होना था. इसीलिए उनके लिए इस साल टीम में जगह ही नहीं बन पा रही थी. चूंकि काइल मेयर्स अपने दम पर एलएसजी को मैचों में जीत दिला चुके हैं, ऐसे में चाहकर भी के एल राहुल उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पा रहे थे. अब चूंकि खुद के एल राहुल ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं, और क्रुणाल पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं. तो क्विंटन डि कॉक को टीम में शामिल करने का फैसला उन्होंने ले लिया. चूंकि काइल मेयर्स के साथ ओपनिंग के लिए अब के एल राहुल नहीं हैं, तो उनके लिए मजबूत पार्टनर के तौर पर क्विंटन डि कॉक के तौर पर लाया गया.
ये भी पढ़ें : GT vs LSG : लखनऊ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
गेंदबाजी कमजोर, आल इंडिया अटैक पर उतरे क्रुणाल पांड्या
क्विंटन डि कॉक के आने से लखनऊ की बैटिंग तो मजबूत होगी, लेकिन अफगानी मीडिया पेयर नवीन उल हक को टीम से बाहर करना पड़ा. नवीन उल हक के जाने के बाद लखनऊ की गेंदबाजी क्रम में एक भी विदेशी खिलाड़ी नहीं
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 में आज से क्विंटन डि कॉक की मैदान में एंट्री
- अब तक काइल मेयर्स की वजह से नहीं बन रही थी जगह
- नवीन उल हक की जगह टीम में आए क्विंटन डि कॉक