IPL 2023: छक्कों को बरसात मोहती है मन, जानें किन खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

फाफ डु प्लेसिस किसी भी गेंदबाज की गेंद छक्का जड़ने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए आठ मैचों में 27 छक्के लगाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
LSG Vs PUKI

लखनऊ सुपर जायंटस और पंजाब किंग्स के मैच में शुक्रवार को लगे 22 छक्के.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Indian Premier League मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को मैदान के बाहर गेंदों को भेजते हुए देखने से ज्यादा रोमांचक और मोहक कुछ नहीं हो सकता. कई खिलाड़ी छक्कों (Six) की बरसात करने की अपनी मारक क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मोहाली में खेले गए मैच में भी 22 छक्के (Sixer) लगे. दोनों टीमों ने कुल 458 रन बनाए, जो आईपीएल (IPL) इतिहास में 450 से अधिक रनों के लिहाज से चौथा मैच था. हालांकि एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने लगाए हैं. वेस्टइंडीज के इस हैवी हिटर खिलाड़ी को एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में पांच बार जगह मिली है. क्रिस गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन के एक मैच में अपनी ऐतिहासिक 175 रनों की नाबाद पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के लगाए थे. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी क्रिस गेल शीर्ष पर हैं. उन्होंने 2013 के आईपीएल सीजन में 59 छक्के लगाए थे. गेल के बाद वेस्टइंडीज टीम के उनके ही साथी और केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का नंबर आता है, जो 2019 आईपीएल सीजन में 52 छक्के लगाकर गेल का रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने 2022 आईपीएल सीजन में अपनी चार शतकीय पारी में 45 छक्के लगाए थे.

आईपीएल में खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है. इस बात की दूर दूर तक संभावना भी नहीं है कि कोई अन्य क्रिकेटर कभी भी उनकी विनाशकारी बल्लेबाजी का मुकाबला कर पाएगा. यहां तक ​​कि उनके 357 छक्कों के अविश्वसनीय रिकॉर्ड को छूने के करीब भी आ पाएगा. एबी डिविलियर्स 251 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस का कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा 247 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की सूची में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगे पीछे हैं, जिन्होंने क्रमशः  1442 और 1433 छक्के लगाए हैं. ऐसे में इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों को देखने का लुत्फ और बढ़ जाता है...

यह भी पढ़ेंः  IPL 2023: खिलाड़ियों पैसों की बारिश, ये ट्रॉफियां जीतने वाले प्लेयर पाएंगे मोटी रकम

publive-image

फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
फाफ डु प्लेसिस किसी भी गेंदबाज की गेंद छक्का जड़ने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए आठ मैचों में 27 छक्के लगाए हैं. उन्होंने अब तक 167.46 के स्ट्राइक रेट और 60.29 के प्रभावशाली औसत के साथ 422 रन बनाए हैं.

publive-image

ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
इस सूची में जगह बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं. उन्होंने 23 गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया है. मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए मैक्सवेल ने 36.86 के औसत और 186.95 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं.

publive-image

शिवम दुबे (चेन्नई सुपर किंग्स)
शिवम दुबे के आठ मैचों में 19 छक्के जड़े हैं.वह सीएसके के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाते रहे हैं और अब तक 236 रन बना चुके हैं. उनका औसत 33.71 और स्ट्राइक रेट 157.33 का है.

यह भी पढ़ेंः  IPL 2023: LSG ने PBKS को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट

publive-image

रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स)
ओवरनाइट सेंसेशन रिंकू सिंह ने भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 18 छक्के लगाए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में प्रसिद्ध पांच छक्के भी शामिल हैं. उन्होंने ये छक्के 158.86 के स्ट्राइक रेट से लगाए हैं और उनका औसत 62.75 का है.

publive-image

रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह रुतुराज गायकवाड़ हैं. उन्होंने आठ मैचों में 18 छक्के मारे हैं. उन्होंने अब तक 45.29 के औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • क्रिस गेल के नाम है आईपीएल में 357 छक्कों का अविश्वसनीय रिकॉर्ड
  • क्रिस गेल ने ही 2013 के आईपीएल सीजन में 59 छक्के लगाए थे
  • सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की सूची में मुंबई इंडियंस शीर्ष पर
ipl-2023 ipl-updates ipl-news-in-hindi आईपीएल punjab-kings Chris Gayle andre russell indian premier league LUCKNOW SUPER GIANTS Jos Buttler यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 IPL Latest News आंद्रे रसेल क्रिस गेल जोस बटलर Sixer Six
Advertisment
Advertisment
Advertisment