IPL 2023 Free Live Streaming: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा.आईपीएल के 16वें सीजन का पहला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. रिलायंस जियो ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. अब इस साल का आईपीएल 4K UHD में फ्री स्ट्रीमिंग होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही
अब यहां फ्री में देख सकेंगे आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग
जानकारी के मुताबिक अनुसार, Jio Cinema पर IPL 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा दर्शकों को मल्टीपल कैमरा एंगल से मैच देखने का विकल्प दिया जाएगा. एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, सुरेश रैना, इयोन मोर्गन और रॉबिन उथप्पा जैसे विशेषज्ञों के साथ विशेष रूप से डिजिटल दर्शकों के लिए प्री और पोस्ट-शो बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाला पहला अनकैप्ड प्लेयर, अब RCB को बनाएगा चैंपियन!
11 भाषाओं में होगी आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग
Jio Cinema अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित 11 भाषाओं में IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कवरेज देगा. IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखने के लिए आपको Jiocinema ऐप का उपयोग करना होगा.
आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच सीएसके और गुजरात के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. डबल हेडर का मतलब होता है एक दिन में दो मैच आयोजित किया जाना. शाम में खेले जाने वाले मैच 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोपहर वाले मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा.