Advertisment

IPL 2023 : 'जरूर गंभीर ने किया होगा ये ट्वीट', LSG ने ऐसा क्या लिखा, जो Virat फैंस लेने लगे मजे

IPL 2023 : इस सीजन के 43वें मैच में LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच में काफी बवाल हुआ था. पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था,

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg post on shubman gill virat kohli fans troll gautam gambhir naveen

lsg post on shubman gill virat kohli fans troll gautam gambhir naveen ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 : इस सीजन के 43वें मैच में LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच में काफी बवाल हुआ था. पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था, फिर गौतम गंभीर और विराट के बीच भी काफी गर्मागर्मी हुई थी. इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर विराट और नवीन के बीच कोल्ड वॉर चल रही है. इस बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुभमन गिल के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, उनका कहना है की ये पोस्ट गंभीर या फिर नवीन ने किया है. 

लखनऊ ने पोस्ट में क्या लिखा?

RCB  vs GT मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने सेंचुरी लगाई थी. फिर, चेज करते हुए शुभमन गिल ने भी शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने विराट को KING और गिल को PRINCE कहा था... विराट को सालों से किंग कोहली कहा जा रहा है, वहीं उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे गिल को प्रिंस कहना सही लग रहा था. मगर, लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'प्रिन्स, वो पहले ही किंग है'... 

फैंस ने लिए मजे

लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर मजे लिए और गौतम गंभीर-नवीन उल हक पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा की ये पोस्ट लखनऊ ने नहीं गौतम गंभीर ने किया है, वहीं एक ने लिखा- ये पोस्ट नवीन उल हक ने किया है. हालांकि इस पोस्ट पर ऐसे कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है की KING तो सिर्फ विराट कोहली हैं...

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'RCB फैंस को शुक्रिया', RCB के बाहर होने पर आया विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट

LSG का MI से होगा सामना

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे थे की अगर RCB अंतिम चार में पहुंचती है, तो RCB vs LSG के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा सकता है. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि RCB अपना आखिरी लीग मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Virat Kohli ipl-2023 ipl gautam gambhir ipl updates in hindi LUCKNOW SUPER GIANTS LSG GT vs CSK RCB vs GT Royal Challangers Banglore Naveen ul Haq virat kohli gautam gambhir fight
Advertisment
Advertisment
Advertisment