IPL 2023 : इस सीजन के 43वें मैच में LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच में काफी बवाल हुआ था. पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था, फिर गौतम गंभीर और विराट के बीच भी काफी गर्मागर्मी हुई थी. इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर विराट और नवीन के बीच कोल्ड वॉर चल रही है. इस बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुभमन गिल के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, उनका कहना है की ये पोस्ट गंभीर या फिर नवीन ने किया है.
लखनऊ ने पोस्ट में क्या लिखा?
Prince?
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 21, 2023
He's already a 👑 pic.twitter.com/l7m6USWVGP
RCB vs GT मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने सेंचुरी लगाई थी. फिर, चेज करते हुए शुभमन गिल ने भी शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने विराट को KING और गिल को PRINCE कहा था... विराट को सालों से किंग कोहली कहा जा रहा है, वहीं उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे गिल को प्रिंस कहना सही लग रहा था. मगर, लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'प्रिन्स, वो पहले ही किंग है'...
फैंस ने लिए मजे
Naveen ul haq now please give phone back to the admin
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) May 21, 2023
Naah GG tweeting this. There's only one King and it's Kohli.
— Happy Mahto (@Happymahto07) May 21, 2023
लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर मजे लिए और गौतम गंभीर-नवीन उल हक पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा की ये पोस्ट लखनऊ ने नहीं गौतम गंभीर ने किया है, वहीं एक ने लिखा- ये पोस्ट नवीन उल हक ने किया है. हालांकि इस पोस्ट पर ऐसे कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है की KING तो सिर्फ विराट कोहली हैं...
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'RCB फैंस को शुक्रिया', RCB के बाहर होने पर आया विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट
LSG का MI से होगा सामना
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे थे की अगर RCB अंतिम चार में पहुंचती है, तो RCB vs LSG के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा सकता है. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि RCB अपना आखिरी लीग मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.