Lucknow Super Giants and Delhi Capitals Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. लखनऊ सुपर जायंटस की दूसरी बार कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. दोनों टीमें इस सीजन शानदार दिखाई आइए जानते हैं इस मुकाबले में आप किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हुए केन विलियमसन
इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी अनुकूल मानी जाती है. हालांकि रिकॉर्ड को देंखे तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चेज करने वाली टीम पर भारी पड़ी है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम
बल्लेबाज- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, निकोलस पूरन
विकेटकीपर- केएल राहुल
ऑलराउंडर- मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज- कुलदीप यादव, आवेश खान, मार्क वुड, खलील अहमद.
कप्तान- पृथ्वी शॉ
उपकप्तान-डेविड वॉर्नर
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video