IPL 2023 LSG vs MI : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है. लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे मोहसिन खान, जिन्होंने आखिरी ओवर में 11 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और सिर्फ 6 रन देकर टीम को अहम जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन, मैच के बाद मोहसिन इमोशनल हुए और उन्होंने बताया की उनके पिता एक दिन पहले ही ICU से बाहर आए हैं.
पिता को समर्पित की जीत
Ending the home stretch in Lucknow on a winning note 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
A lap of honour 🙌
From @LucknowIPL to all their fans - with love ☺️ 👏#TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/q3DVoToAaP
तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बीती रात अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया. उन्होंने मुंबई के मुंह से जीत छीन ली, जब वह 20वां ओवर फेंकने आए. MI को जीतने के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टिम डेविड जैसे फिनिशर को भी उन्होंने एक-एक रन के लिए तरसा दिया और 5 रन से मैच जीत लिया. इस जीत के बाद मोहसिन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया की उनके पिता 10 दिनों से ICU में थे और एक दिन पहले 15 को ही डिस्चार्ज हुए हैं. मोहसिन ने बताया,
"मैं अपने पिता के लिए खेल रहा था. उनके पिता 15 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वह 10 दिन तक आईसीयू में भर्ती थे. वो टीवी पर जरूर मैच देख रहे होंगे. उन्होंने कहा मैं पापा के लिए ही खेल रहा था और वे मेरी गेंदबाजी से आज काफी खुश होंगे. लखनऊ की इस जीत के साथ वे प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है."
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : लखनऊ की जीत से हुआ RCB को बड़ा फायदा, मुंबई होगी प्लेऑफ से बाहर !
कौन हैं मोहसिन खान?
मोहिसन खान ने जिस तरह से लखनऊ को जीत दिलाई, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी. IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मोहिसन खान को 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. ये खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. मोहसिन ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 38 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2, 26 और 49 विकेट चटकाए हैं.
टॉप-4 में पहुंची LSG
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इकाना स्टेडियम में जीत दर्ज करने के साथ ही 2 अंक हासिल किए. इसी के साथ टीम 13 मैचों में 7 मैच जीतकर 15 अंकों (एक मैच बारिश में धुल गया था) के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. यहां से अब टीम के लिए अंतिम चार में जीतना आसान होगा. हालांकि, अगले मैच को बड़े अंतर से जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है.