Advertisment

IPL 2023 LSG vs MI: कोहली-कोहली के नारों पर नवीन ने कहा ऐसा, फैंस को नहीं होगा विश्वास

IPL 2023 LSG vs MI : आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडिंयस (LSG vs MI) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 lsg vs mi naveen ul haq opens-up kohli kohli chants

ipl 2023 lsg vs mi naveen ul haq opens-up kohli kohli chants( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 LSG vs MI : आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडिंयस (LSG vs MI) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में लखनऊ की टीम 101 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 81 रन से मैच जीतकर फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाा. वहीं, इस हार के साथ ही LSG के लिए ये टूर्नामेंट खत्म हो गया. मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कोहली-कोहली के नारे पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

'मुझे लगता है अच्छा'

IPL 2023 के 43वां मैच LSG vs MI के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद से ही RCB फैंस की नजरें नवीन पर ही रहती हैं. वो जब भी मैदान पर होते हैं, तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. फैंस उन्हें कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ाते हैं. मगर बीती रात नवीन उल हक ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और बताया की जब फैंस ऐसा करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. नवीन ने कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं. मैदान पर कोई भी उनके (विराट कोहली) नाम के या किसी और खिलाड़ी के नारे लगाते हैं मुझे अच्छा लगता है. इससे मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून मिलता है.”

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'तू संन्यास लेकर कमेंट्री ही कर', दिनेश कार्तिक के इमोशनल पोस्ट पर भड़के RCB फैंस

फैंस आपका भी जपेंगे नाम

LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपनी टीम के लिए 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15.27 के औसत से 11 विकेट चटकाए. एलिमिनेटर मैच में भी इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्पेल में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. नवीन ने आगे कहा, “खैर मैं बाहर से आने वाले शोर या किसी और चीज पर फोकस नहीं करता हूं. मैं बस अपने क्रिकेट और अपने प्रोसेस पर फोकस करता हूं. क्राउड के नारे लगाने या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता. प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में आपको इसे अपनी तरक्की से जोड़ना चाहिए. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करते हैं, तो फैंस आपको ये वापस करेंगे. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करते हैं, तो वही लोग आपका नाम जपेंगे. यह गेम का हिस्सा है.”

Source : Sports Desk

Virat Kohli ipl-2023 ipl mumbai-indians gautam gambhir ipl updates in hindi LUCKNOW SUPER GIANTS LSG lsg vs mi Latest IPL Updates Naveen ul Haq
Advertisment
Advertisment