IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में काफी बवाल हुआ. पहले नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई. इसके बाद LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े और LIVE मैच में विराट के साथ लड़ते दिखे. इस तरह मैदान पर की गई बदत्तमीजी को देखकर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों ही टीमों पर 100% फाइन लगा दिया है.
विराट-गंभीर ने लिया एक्शन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपनी हदें पार कर दीं. लड़ाई, झगड़ा कर उन्होंने IPL की छवि को नुकसान पहुंचाया है. इसपर BCCI ने सख्त एक्शन लिया है और विराट कोहली और गौतम गंभीर को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पााया गया है. कोहली और गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई है. वहीं लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
मैदान पर क्या-क्या हुआ?
लखनऊ के साथ खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच को RCB ने 18 रन से जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए. मगर मैच में हुए बवाल ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मैच के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच गर्मागर्मी हुई थी. मगर फिर विराट और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए.
हुआ कुछ यूं कि मैच खत्म होने के बाद जब काइल मेयर्स, विराट कोहली से बात करने पहुंचे, तो गौतम गंभीर उन्हें खींचकर ले जाने लगे, जिसपर कोहली हैरान रह गए और फाफ डु प्लेसिस से बात करते दिखे. मगर, दूसरी ओर गंभीर भड़क गए और गुस्से में विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए. विराट-गंभीर के बीच इस तरह का झगड़ा देखकर हर कोई हैरान रह गया था, तभी साथी खिलाड़ियों ने आकर दोनों को अलग किया और माहौल को शांत करने की कोशिश की.
यहां देखें वीडियो
After 25 seconds, when you the body language of Virat Kohli hands are downward, he is trying to explain and calm down the situation.
And Ghambirs body language is clearly like "Step out and let's see one on one."pic.twitter.com/wrmYoN0gM1
— Брат (@nvinci6le) May 2, 2023
Source : Sports Desk