Virat Kohli Naveen Ul Haq Fight : LSG vs RCB मैच में हुए विवाद पर एक के बाद एक क्रिकेटर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पाकिस्तान से भी इस मामले पर टिप्पणी की गई है और टिप्पणी करने वाले कोई और नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नवीन उल हक की साइड ली है और उनका मानना है कि नवीन बिना मतलब कभी किसी से नहीं भिड़ता है. ऐसा लग रहा है कि अफरीदी बिना नाम लिए ही, इस झगड़े के लिए विराट कोहली को दोषी ठहरा रहे हैं.
नवीन किसी से बिना मतलब नहीं झगड़ते
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच में नवीन और विराट कोहली के बीच मैदान पर काफी गर्मागर्मी देखने को मिली. जिसके बाद कोई नवीन को दोषी ठहरा रहा है, तो वहीं कोई विराट को इस सबका जिम्मेदार मान रहा है. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा,
"नवीन ऐसे ही रिएक्ट नहीं करता, वो तब ही रिएक्ट करता है जब कोई बिना मतलब के उसको उकसाता है. मैं उसको बॉलिंग करते हुए देख चुका हूं. इसीलिए कह रहा हूं कि वह अपनी तरफ से लड़ाई शुरू नहीं करता है. मैंने उसे कभी इतना एग्रेसिव होते नहीं देखा. हर टीम के पास कुछ एग्रेसिव प्लेयर होते हैं. हमारे पास भी हैं और यह बहुत ही नॉर्मल बात है. कुछ फास्ट बॉलर्स इसी स्वभाव के होते हैं."
अफरीदी से भी भिड़ चुके हैं नवीन
आज शाहिद अफरीदी जिस नवीन उल हक का सपोर्ट कर रहे हैं, वो खुद उनसे भी भिड़ चुके हैं. बात श्रीलंका प्रीमियर लीग की है, जहां पाकिस्तान दिग्गज शाहीन अफरीदी और अफगानिस्तान के युवा पेसर नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी. तब नवीन ने पाक पेसर मोहम्मद आमिर से कुछ अपशब्द कहे थे और हाथापाई की नौबत आ गई थी. हालांकि, वहां मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कर मामले को शांत कराया था.
मगर मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब अफरीदी और नवीन आमने-सामने आए. तब अफरीदी ने मुस्कुराते हुए नवीन से पूछा कि वो आमिर से क्या कह रहे थे. जवाब में नवीन ने अपमानजनक जवाब दिया था, जिसके बाद अफरीदी भड़क गए थे.
नवीन के बाद भिड़ गए विराट और गंभीर
मैच के दौरान गर्मागर्मी के बाद हैंड शेक के वक्त नवीन ने विराट का हाथ बुरी तरह झटक दिया था. इतना ही नहीं जब कोहली के साथ खड़े हुए केएल राहुल ने नवीन को बुलाया, तो उन्होंने अपने कप्तान की भी बात नहीं मानी और मुंह बनाकर आगे चले गए. इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए और मामला काफी बढ़ गया. हालांकि, वहां मौजूद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने दोनों को अलग करके माहौल को शांत कराने की कोशिश की.
HIGHLIGHTS
- LIVE मैच में विराट से भिड़े थे नवीन
- नवीन ने हैंड शेक के दौरान की विराट से बदत्तमीजी
- विराट को जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं अफरीदी