आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होने के बाद सभी टीमें और खिलाड़ी आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में जुट गए हैं. आईपीएल 2022 में पहली बार लीग का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) का सफर शानदार रहा. आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम आरसीबी (RCB) से एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर हुई थी. लेकिन केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ बड़ी-बड़ी टीमों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जोड़ी जिस तरह से टीम को शुरुआत दी, उससे लखनऊ को काफी मदद मिली है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से केएल राहुल (Kl Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जोड़ी कुछ यादें साझा की है. जिसमें केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के कुछ टीमों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स हैं. लखनऊ ने केकेआर (KKR), सीएसके (CSK) और डीसी (DC) के खिलाफ केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन साझेदारी को साझा किया है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जोड़ी ने केकेआर (KKR) के खिलाफ सबसे बड़ी 210 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान डी कॉक के बल्ले से 10 चौके और 10 शानदार छक्के देखने को मिले थे. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों का सामना कर 133.33 की स्टाइक रेट से नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले के 2 रनों से जीता था.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल (Kl Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की दूसरी बड़ी साझेदारी के तौर पर लखनऊ ने सीएसके (CSK) के खिलाफ 99 रनों की साझेदारी को भी शेयर किया है. इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल के बल्ले से 40 रन तो दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 61 निकले थे. लखनऊ की टीम इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतने में सफल हुई थी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल (Kl Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की तीसरी बड़ा साझेदारी के तौर पर लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेली गई 73 रनों की पारी को साझा किया है. इस मुकाबले में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की 58 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी को शेयर किया है. इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल के बल्ले से 77 रन तो क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 23 रन निकले थे.
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने आज केएल राहुल (Kl Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जोड़ी के तीन बड़ा साझेदारी को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि KL-QdK की जोड़ी स्वर्ग में बना मैच है. उन्होंने न केवल हमें शानदार शुरुआत दी, बल्कि इस सीजन में 210 नाबाद रनों की बड़ी साझेदारी के साथ, दोनो ने मिल कर आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA : दूसरे मैच में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे ऋषभ पंत, जानिए बड़ा बदलाव
KL-QdK ki jodi is a match made in heaven.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) June 11, 2022
They didn’t just give us a great opening start, but with the highest partnership of 210* runs this season, dono ne mil kar aag hi laga di 🔥#AbApniBaariHai #IPL2022 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow pic.twitter.com/UquqC60Leh
अब अनुमान है कि लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होने के बाद अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी में जुट गई है! लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) का सफर बतौर बल्लेबाज शानदार रहा था. आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 15 मुकाबलों में 616 रन बनाए थे. जबकि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने आईपीएल 2022 में 15 मुकाबलों में 508 रन बनाए थे. लखनऊ की टीम उम्मीद कर रही होगी कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी दोनों खिलाड़ी टीम को शानदार शुरुआत देने के साथ ही बड़ी पारी खेले.