Advertisment

IPL 2023 : LSG के बल्लेबाजों ने खड़ा किया रनों का पहाड़, PBKS के सामने 258 रनों का लक्ष्य

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, LSG sets target of 258 runs : आईपीएल 2023 में सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खड़ा किया है. पंजाब किंग्स की ओर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने जाने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Stoinis

Stoinis( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, LSG sets target of 258 runs : आईपीएल 2023 में सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खड़ा किया है. पंजाब किंग्स की ओर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने जाने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया. लखनऊ के लगभग सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया है. पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई है. अर्शदीप जैसे धाकड़ बॉलर के 4 ओवरों में 52 रन बन गए. हालांकि उन्हें 2 विकेट भी मिले.

पॉवर प्ले से ही कर दी थी पिटाई

लखनऊ के बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये थे. बीच के ओवरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने पावसी की कोशिश तो की, लेकिन आयुष बदोनी, मार्कस स्टोईनिस ने उन्हें पीछे ढकेल दिया और रही सही कसर निकोलस पूरन ने पूरी कर दी. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काइल मेयर्स और स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए क्रमश: 54 और 72 रन बनाए. आयुष बदोनी ने 43 और निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए. इस दौरान सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 180 के ऊपर ही रहा. पूरन और मेयर्स ने तो 225 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा कप्तान के एल राहुल ने 12, दीपक हुडा ने नाबाद 11 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 5 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: 6-6-6-6, Kyle Mayers ने काट दिया गदर, महज 20 गेंदों पर बनाई हाफ सेंचुरी

पंजाब के सभी गेंदबाजों की पिटाई

आज पंजाब के गेंदबाजों का दिन नहीं था. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए, लेकिन उनके 4 ओवरों में 54 रन बन गए. डेब्यू कर रहे गुरनूर बरार आज अनलकी रहे. पारी की पहली ही गेंद पर के एल राहुल का कैच विकेटकीपर जितेश ने छोड़ दिया. उनके तीन ओवरों में 42 रन बन गए. कगिसो रबाडा जैसे स्टार बॉलर के 4 ओवरों में 52 रन बन गए, तो सिकंदर रजा और लियाम लिविंगस्टन के 1-1 ओवरों में 17 और 19 रन बन गए. लियाम को एक विकेट मिला. सैम करन ने 3 ओवरों में 38 रन दे दिये. वहीं, राहुल चाहर सबसे किफायती साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन ही दिये, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

HIGHLIGHTS

  • LSG ने PBKS के सामने रखा 258 रनों का लक्ष्य
  • इस आईपीएल में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
  • मेयर्स और स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां
ipl-2023 ipl-news pbks LSG लखनऊ सुपर जायंट्स Lucknow Super Giants vs Punjab Kings एलएसजी IPL 2023 live
Advertisment
Advertisment
Advertisment