GT vs MI IPL 2023 Qualifier: मुंबई की टीम ने कल शानदार तरीके से लखनऊ को मात देकर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है. और अब कल गुजरात के साथ उसका मुकाबला होना है. जो भी टीम जीतेगी वह सीधे 28 मई को चेन्नई से फाइनल में भिड़ेगी. मुंबई की टीम ने तो शानदार जीत दर्ज कर ली, लेकिन गुजरात की टीम हार कर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है. आप सभी फैंस के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि गुजरात का विजय रथ थम चुका है या फिर पिक्चर अभी कुछ और बाकी है.
हारते-हारते मुंबई ने कर दिया कमाल
मुंबई इंडियंस ने जिस तरीके से इस आईपीएल की शुरुआत की थी, लग नहीं रहा था की टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी. क्योंकि पिछले 2 सीजन मुंबई के बेहद खराब रहे थे. लेकिन अचानक रोहित शर्मा की टीम ने मैच जीतने शुरू किए और वह भी बड़े मार्जिन से. यानी आप कह सकते हैं कि मुंबई की टीम को ऐसी कंडीशन में खेलने की आदत है. उनको पता है कि किस तरीके से आगे निकल कर आना है और जीत हासिल करनी है.
क्या गुजरात को पता है जीत का मंत्र
वही गुजरात की बात करें तो टीम अभी तक मंझधार में नहीं फंसी है. टीम लगातार जीत रही है. अच्छे मैच जीत रही है. और सबसे बड़ी बात है कि पिछले सीजन भी टीम शुरुआत से नंबर 1 रही थी और आखिर में जाकर टूर्नामेंट जीत लिया था. अब टीम के सामने पहली बार करो या मरो की स्थिति है. फाइनल के लिए ऐसे में क्या हार्दिक की टीम को वह मंत्र पता है जो रोहित शर्मा अपनी टीम को देते हैं, जिससे टीम हारते-हारते फाइनल तक पहुंचती है.
टॉस भी निभाने वाला है अहम भूमिका
हालांकि ये तो कल ही पता चल जाएगा कि चेन्नई के सामने फाइनल में कौन सी टीम होगी. लेकिन इतना तो साफ है कि अपनी मेहनत के साथ टॉस किसके पक्ष में गिरता है, ये भी सबसे बड़ी बात होगी क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है.