CSK vs GT IPL 2023 Final: आज मुंबई और गुजरात के बीच में आईपीएल 2023 मैच दूसरा क्वालीफायर खेला गया. जिसमें गुजरात की टीम ने बाजी मारते हुए मुंबई टीम को मात दे दी. अब इसका ये मतलब हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात का 28 मई को इसी मैदान पर आईपीएल 2023 फाइनल होगा. देखने वाली बात होती है किस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टीम के साथ मुकाबला खेलती है. अब आपको बताते हैं दोनों ही टीमों की ताकतों के बारे में. कौन सी टीम आगे निकल सकती है.
ऐसा है चेन्नई का हाल
पहले चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम के पास कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में शानदार कप्तान है. जो किसी भी परिस्थिति में टीम की हार को जीत बना सकता है. इसके अलावा बल्लेबाजी में टीम के पास सलामी जोड़ी है और वहीं गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही है. बस टीम को मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाज की कमी महसूस हो सकती है.
वायरल 2000 Note Exchange: यहां 2000 नोट के बदले मिल रहा 2100 का सामान! नहीं टूट रही ग्राहकों की लाइन
टीम गुजरात जीत रही है लगातार
वही गुजरात टीम की बात करें तो टीम के पास एक शानदार कप्तान है जो लगातार मैच अपने नाम कर रहा है. टीम अब लगातार जीत रही है तो फिर उसको हरा पाना मुश्किल होता है. क्योंकि एक लय से टीम आगे जाती है. तो विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में धोनी के ऊपर अतिरिक्त प्रेशर हो सकता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Closing Ceremony में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, बड़े-बड़े सितारे मचाएंगे धमाल
दो दिन बाद मिल जाएगा आईपीएल 2023 का बॉस
खैर, ये तो 2 दिन बाद पता चल जाएगा कि आईपीएल 2023 में गुजरात टीम बाजी मारती है. या फिर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार ये खिताब अपने नाम करने में सफल रहती है. लेकिन इतना तो साफ है कि फैंस को मजा पूरा आएगा.