GT vs MI Qualifier 2 Toss Update: आईपीएल 2023 में आज दूसरा क्वालीफायर खेला जा रहा है. एक तरफ है रोहित की मुंबई और दूसरी तरफ है हार्दिक की गुजरात. मैच में टॉस हो चुका है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. अंक तालिका की बात करें तो गुजरात की टीम ने नंबर 1 पर फिनिश किया था. वहीं मुंबई की टीम नंबर 4 पर रही थी. आज जीत और हार आईपीएल 2023 में दोनो टीमों का भविष्य तय करेगी. देखने वाली बात होती है कि दोनो ही कप्तान किस तरह से अपनी टीमों को लीड करते हैं.
ऐसा है पिच का हाल
गुजरात की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए ये अच्छी मानी जाती रही है. हालांकि मैच के शुरुआती पल में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी. ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसकी नजर बड़े स्कोर पर जरूर रहेगी.
गुजरात टाइटन्स : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात की टीम
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, जयंत यादव , शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उर्विल पटेल, यश दयाल.
मुंबई की टीम
इशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर , कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन जानसन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल.