PBKS vs MI Dream 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब उस मुकाम पर जा पहुंचा है जहां से हर एक मुकाबला रोमांच से भर सकता है. आज आईपीएल (IPL 2023) में दो मुकाबले हैं. दूसरे मैच की बात करें तो मुंबई (MI) के सामने पंजाब की टीम है. उम्मींद करते हैं कि दोनों ही टीमें जीत से कम में राजी नहीं होंगी. कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के साथ धवन (Dhawan) भी यही चाहेंगे कि जीत की लय टूटने ना पाए. खैर, आपको बताते हैं आज के मुकाबले की स्पेशल 11 (Special 11 Team) टीम क्या हो सकती है.
ऐसा है पिच का मिजाज
मोहाली पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है. यहां पर चोकों और छक्कों की बरसात होती हुई नजर आ सकती है. हालांकि शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे जाएगा, वैसे ही बल्लेबाजी करना आसान होता जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुंबई की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है. पिछले मुकाबले को टीम शानदार तरीके से अपने नाम की थी. वहीं पंजाब को कहीं ना कहीं समस्या हो सकती है. हां, टॉस भी इस मैदान पर बॉस बन सकता है.
PBKS vs MI Dream 11 :
विकेटकीपर: किशन (c), पी सिंह
बल्लेबाज: एस धवन, एस यादव, टी वर्मा
आलराउंडर: एल लिविंगस्टोन, एस करन (vc), सी ग्रीन
बॉलर: ए सिंह, पी चावला, ए खान.
पंजाब (PBKS) की संभावित प्लेइंग 11 :
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
मुंबई (MI) की संभावित प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.
ये भी पढ़ें : IPL Stats : आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, सबसे आगे यूनिवर्स बॉस