/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/34-2023-04-30t093435461-78.jpg)
ipl 2023 mi vs rr rohit will play special innings on his birthday( Photo Credit : Twitter)
MI vs RR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. दूसरा मुकाबला मुंबई के लिए आईपीएल 2023 की राह तय करने वाला हो सकता है. टीम वानखेड़े मैदान पर राजस्थान की टीम से भिड़ेगी. मुंबई के फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम अब हार को छोड़ कर जीत के रथ पर सवार हो जाए. आज रोहित शर्मा का बर्थडे भी है. इसलिए टीम का हर एक खिलाड़ी जीत का तोहफा अपने कप्तान साहब को देना चाहेंगे. मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर है तो बल्लेबाजों की मौज ही मौज होगी. हां लेकिन उसके लिए टॉस का बॉस बनना ही होगा. नहीं तो मामला उल्टा पड़ सकता है. आपको बताते हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जो गेंदबाजों की शामत ला सकते हैं.
1. रोहित शर्मा
अब भाई आज कप्तान साहब का बर्थडे है तो धूम मचाना तो बनता ही है. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले पर आज सभी की नजरें जरुर होंगी. हालांकि रोहित शर्मा इस आईपीएल 2023 में कुछ भी खास कमाल नहीं कर सके हैं. पर आज अपने आप को साबित करने का शानदार मौका है.
2. सूर्यकुमार यादव
रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव. वानखेड़े मैदान पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर रन बरसाता है. एक अलग ही सूर्यकुमार यादव इस मैदान पर नजर आते हैं. तो फिर राजस्थान के गेंदबाजों की गेंदों को बाहर फेंकते हुए सूर्यकुमार यादव दिख सकते हैं.
3. यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल का ये होम ग्राउंड है. साथ में यशस्वी कमाल का खेल दिखा रहे हैं. ये दोनो बातें मिलकर यशस्वी जयसवाल को आज के मुकाबले के लिए बड़ा खिलाड़ी बना सकता है. इसलिए मुंबई के गेंदबाजों को इस बल्लेबाज के लिए खास प्लान बनाना होगा.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.