MI vs SRH : विवरांत और मयंक की कमाल की पारी, मुंबई को मिला इतने रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विवरांत और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने SRH को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को विवरांत

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
MI vs SRH LIVE

MI vs SRH LIVE ( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live Update : आईपीएल 2023 (IPL 2023)  का आज 69वां मुकाबला आज  मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीककर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया है. SRH के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं विवरांत शर्मा ने अपने डेब्यू पारी में 47 गेंदों में 69 रन बनाए. मंबई के लिए आकाश मधवाल ने 4 विकेट चटकाए. वहीं क्रिस जॉर्डन को एक सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने SRH को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को विवरांत शर्मा रूप में पहला झटका लगा. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विवरांत शर्मा 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें: Most Centuries in One IPL Season : इस सीजन में लगे हैं सबसे ज्यादा शतक, जानें 16 सालों का रिकॉर्ड

इसके बाद शानदार पारी खेल मयंक अग्रावाल आउट हुए. उन्हें भी आकाश मधवाल ने ही अपना शिकार बनाया. मयंक अग्रावाल 46 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े. हेनरिक क्लासेन 13 गेंदों में 18 रन बनाए. हैरी ब्रूक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडिन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, संवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2023: SRH के खिलाफ शतक से पहले कोहली ने बहाया था घंटों पसीना, VIDEO आया सामने

mayank-agarwal MI vs SRH Live Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad MI vs SRH Highlight vivrant sharma Ipl 2023 Latest Update मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad LIVE mi vs
Advertisment
Advertisment
Advertisment