IPL 2023 Mini Auction Updates : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) हो चुका है. इस ऑप्शन में 80 कुल प्लेयर्स पर बोली लगाई गई, जिसके ऊपर एक अरब 67 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इन सोल्ड प्लेयर्स में 29 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) के हीरो रहे सैम करन. जिनके ऊपर 18 करोड़ 50 लाख रुपए पंजाब की टीम ने जेब से खर्च किए. हालांकि यह फैसला सभी फैंस के साथ एक्सपर्ट को भी चौका रहा है. सैम करन अच्छे प्लेयर हैं लेकिन सिंगल प्लेयर पर 18 करोड़ से ज्यादा खर्च कर देना अच्छी प्लानिंग नहीं दर्शाता. खैर आज आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में एक भविष्यवाणी सच साबित कर दी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: KKR की तैयारी पूरी, इन दिग्गजों से सजी श्रेयस अय्यर की टीम!
ये थी भविष्यवाणी
भविष्यवाणी की बात करें तो ये थी कि आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर की धूम मच सकती है. और हुआ भी वही टॉप 3 सोल्ड में ऑलराउंडर का ही नाम है. ऑक्शन में 67 करोड़ रुपए में से 52 करोड़ 25 लाख तो ऑलराउंडर पर ही टीमों ने लुटा दिए. और वो भी सिर्फ 3 ही ऑलराउंडर पर. ऐसे में कहा जा सकता है कि जो बातें ऑक्शन से पहले की जा रहीं थीं, वो बातें ठीक साबिक हुईं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : आईपीएल लीग भारत की, जलवा विदेशियों का, ये आंकड़ा दे रहा गवाही
1. सैम करन
सैम करन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप रहे. पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ 50 लाख में अपने साथ जोड़ा. सैम करन के आईपीएल करियर की बात करें तो 32 मैचों में 337 रन के साथ 32 विकेट्स अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तय हो गई लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी चिंता!
2. कैमरुन ग्रीन
दूसरे नंबर की बात करें तो वो हैं कैमरुन ग्रीन. कैमरुन ग्रीन को मुंबई की टीम ने 17 करोड़ 50 लाख में अपने साथ जोड़ा. कैमरुन ग्रीन के आईपीएल करियर की बात करें तो 8 मैचों में 139 रन के साथ 5 विकेट्स अपने नाम किए हैं.
3. बेन स्टोक्स
तीसरे नंबर पर हैं इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. बेन स्टोक्स को चेन्नई ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. बेन स्टोक्स को लेकर धोनी का ये मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. आईपीएल करियर की बात करें तो 43 मैचों में 920 रन के साथ 28 विकेट्स भी झटके हैं.