IPL 2023: आईपीएल 2023 की ऑप्शन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी महीने की 23 तारीख (23 दिसंबर) को आईपीएल के अगले सीजन के लिए कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनपर हर टीमें अपना दांव लगाएगी. आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है.
केन विलियमसन ( Kane Williamson)
केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स का आईपीएल 2022 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. हैदराबाद ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल की थी. सनराइजर्स प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2022 में अपना अंत किया था. आईपीएल के पिछले सीजन में विलियमसन बल्ले से भी खास कमाल नहीं कर पाए. अब आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लेकिन विलियमसन आईपीएल 2023 के ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं. वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का अगला कप्तान, कोच का खुलासा
आईपीएल के पिछले सीजन में केन विलियमसन की बल्लेबाजी भी खामोश रहा था. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.64 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 93.51 का रहा था. केन विलियमसन ने साल 2015 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. तब से वह सनराइजर्स के साथ ही जुड़े थे. डेविड वार्नर के बाद केन को हैदराबाद ने कप्तान बनाया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में केन को हैदराबाद ने 14 करोड़ में रिटेन किया था. हालांकि वह टीम के भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए.
जेसन होल्डर ( Jason Holder)
वेस्टइंडीज (West Indies) के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. लखनऊ ने लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन होल्डर अपने फ्रेंचाइजी टीम के भरोसे पर खड़ा नहीं उतर सके.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले इस घातक खिलाड़ी के लिए आई बुरी खबर, वापस लेना पड़ सकता है नाम
जेसन होल्डर ने आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले में 9.42 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए जिसकी वजह से पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिलीज कर दिया है. लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में होल्डर फ्रेंचाइजियों की पसंद बन सकते हैं. उनके खरीदने के लिए टीमों में होड़ लग सकती है.
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल आईपीएल के पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में डेरिल मिचेल हर फ्रेंचाइजी टीम के रडार पर हो सकते हैं. आईपीएल की टीमें उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसों की बारिश कर सकती है.