IPL 2023: ऑक्शन में कभी नहीं बिकते ये 2 भारतीय दिग्गज, अब IPL नहीं खेलना का किया है फैसला

उन्होंने आईपीएल का अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. हनुमा विहारी की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 24 मुकाबलों में सिर्फ 88.47 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design  3

IPL Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier Leauge 2023) की तैयारियां शुरु हो चुकी है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होना है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं और अपना जलवा बिखेरते हैं. लेकिन दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है. 

इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अब आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने काफी सालों से आईपीएल नहीं खेला है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने इनमें अपना दिलचस्पी नहीं दिखाई दी और दोनों खिलाड़ी अनसोल्ड कर गए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कोच ने बनाया है Solid गेम प्लान, आईपीएल की ट्रॉफी पक्की!

चेतेश्वर पुजारा अपना आखिरी आईपीएल साल 2014 में खेला था. पुजारा टीम इंडिया में भी टेस्ट मैच ही खेलते हैं. उन्होंने काफी सालों से टी20 का कोई मैच नहीं खेला है. पुजारा एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं. पुजारा की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 30 मैचों में 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं.

हनुमा विहारी ने भी पिछले कुछ सालों से आईपीएल का कोई मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने आईपीएल का अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. हनुमा विहारी की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 24 मुकाबलों में सिर्फ 88.47 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 में प्रदर्शन देख कोई टीम रिस्क लेना नहीं चाहती है. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ना खेलने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले ये 5 घातक खिलाड़ी, ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ipl 2023 rcb Released players list ipl 2023 Most Expensive Players ipl 2023 rcb retention list ipl 2023 retained player list ipl 2023 released player list Ipl 2023 Csk Retention Player Lis Kane Wi
Advertisment
Advertisment
Advertisment