BCCI on IPL Mini Auction 2023 : इस समय क्रिकेट के फैंस के बीच टी20 विश्व कप का खुमार चढ़ा हुआ है. आज से टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहले मुकाबले में नामीबिया की टीम ने श्रीलंका की टीम को जबरदस्त मात दे दी. भारत के मुकाबले की बात करें तो 23 अक्टूबर के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेले जाने वाला है. इससे पहले आईपीएल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कराने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट की मानें तो यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर के दिन आयोजित किया जा सकता है.
ऑक्शन की राशि को 90 करोड़ से बढ़ाकर 95 करोड़ किया जाएगा
जैसा आप जानते हैं कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किया गया था जिसकी राशि 90 करोड़ रखी गई थी. यानी हर एक टीम के लिए 90 करोड़ की लिमिट रखी गई थी. लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की राशि को 90 करोड़ से बढ़ाकर 95 करोड़ बीसीसीआई से आई करने जा रहा है. उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार मिनी ऑप्शन भी मेगा ऑप्शन की तरह जबरदस्त हिट बीसीसीआई के लिए साबित होगा. यानी अभी T20 वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है और इसी के साथ बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 की तैयारियां कर ली है.
आईपीएल 2023 का रोमांच आईपीएल 2022 से भी ज्यादा रहेगा
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ी थीं जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम शामिल थीं. लेकिन जैसा आप जानते हैं कि कोरोना की वजह से आईपीएल को केवल देश के 6 शहरों में ही आयोजित किया गया था लेकिन अब आईपीएल 2023 वापस अपने रंग में आ जाएगा. यानी एक टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और वही दूसरा मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेला जाएगा. पर्स लिमिट की वैल्यू बढ़ने से इतना तो साबित है कि टीम में नए खिलाड़ी लेने के लिए स्वतंत्र होंगी और उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2023 का रोमांच आईपीएल 2022 से भी ज्यादा रहेगा.
बड़े प्लेयर्स पर होगी नजर
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी आपको इधर से उधर होते हुए नजर आ सकते हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम रविंद्र जडेजा का शामिल है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि रविंद्र जडेजा सीएसके के एक सदस्य हैं और आगे भी सीएसके के साथ उनका सफर जारी रहेगा. हालांकि अभी रविंद्र जडेजा की तरफ से इस पर कोई भी सफाई नहीं दी गई है. तो ऐसे में मुमकिन है कि रविंद्र जडेजा का नाम आप मिनी ऑक्शन में देखें.
Source : Sports Desk