IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. इसके बाद से लीग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. आईपीएल (IPL 2023) की जब भी बात होती है तो बल्लेबाजों का जिक्र सबसे पहले होता है. जब तक चोक्के छक्के ना लगें तब तक फैंस को मजा नहीं आता है. आज आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं. जब भी ये मैदान पर होते हैं तो गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. आईपीएल 2022 की बात करें तो इन तीनों ने अपनी बल्लेबाजी से धूम ही मचा दी थी. आपको इनकी आईपीएल 2022 की खास पारियों के बारे में बताते हैं. जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
डिकॉक
डिकॉक लखनऊ की टीम के अहम खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 में जहां पूरे सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रहे थे. वहीं एक स्पेशल पारी भी इनके बल्ले से निकल कर आई थी. कोलकाता के खिलाफ डिकॉक 70 बॉलों में 140 रन एक मैच में बना चुके थे. इसके लिए उन्होंने 10 चोक्के और 10 छक्के जड़े थे.
जॉस बटलर
रन बनाने के मामले में जॉस बटलर जहां नंबर एक थे. वहीं एक पारी में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. जॉस बटलर ने 65 बॉलों में 116 रन बनाए थे. मैच था दिल्ली के खिलाफ. इसमें इनके बल्ले से 9 चोक्के और 9 छक्के निकले थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
रजत पाटीदार
तीसरे नंबर पर रहे थे रजत पाटीदार. रजत पाटीदार को बेंगलुरू की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2022 में लखनऊ के खिलाफ 112 रन सिर्फ 54 गेंदों नें बना चुके थे. इसमें रजत पाटीदार ने 12 चोक्के और 7 छक्के मारे थे.