IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. इसके बाद से लीग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. आईपीएल (IPL 2023) की जब भी बात होती है तो बल्लेबाजों का जिक्र सबसे पहले होता है. जब तक चोक्के छक्के ना लगें तब तक फैंस को मजा नहीं आता है. आज आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में औसत के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया. सभी फैंस ने इनकी बल्लेबाजी की तारीफ की. आने वाले सीजन में भी इन 3 प्लेयर्स पर सभी की नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
डेविड मिलर
सबसे पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स के डेविड मिलर की. डेविड मिलर ने आईपीएल के 16 मैच में 481 रन बनाए हैं. एवरेज रहा है 68.7 का. आपको बताते चलें कि मिलर 9 बार इसमें नॉट आउट भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
जॉस बटलर
डेविड मिलर के बाद बात आती है जॉस बटलर की. बटलर राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज हैं. आईपीएल के 17 मैचों में 863 रन बनाए थे. एवरेज 57.5 का रहा था. दो बार कोई भी गेंदबाज बटलर को आउट नहीं कर सका.
रजत पाटीदार
मिलर और बटलर के बाद तीसरे नंबर पर बेंगलुरु के खिलाड़ी रजत पाटीदार रहे. जिनका औसत मिलर और बटलर के बाद सबसे अच्छा था. 8 मैचों में 333 रन बनाए थे. अगर औसत की बात करें तो वो रहा 55.5 का. एक बार रजत नॉटआउट रहे. तो ये तीन खिलाड़ी थे जिनका औसत के मामले में कोई सानी नहीं था. उम्मीद करते हैं आने वाले सीजन आईपीएल 2023 में भी ये तीनों ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी करेंगे.