Advertisment

'गुजरात में मेरा खाना नहीं मिलेगा' Mohammed Shami का बयान क्यों हो रहा है वायरल?

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लीग मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच गई है. GT अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mohammed shami said gujarat me hu mera khana yha nahi milega

mohammed shami said gujarat me hu mera khana yha nahi milega( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लीग मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच गई है. GT अंतिम-4 में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम है. फ्रेंचाइजी ने 18 अंकों के साथ क्वालीफाई किया है. अभी उनके पास एक और गेम है, जिसे जीतकर वह टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी खास योगदान रहा. उन्होंने बीती रात SRH के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मगर, इसके बाद Mohammed Shami ने खाने-पीने को लेकर कुछ ऐसा बोला, जो चर्चा में आ गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है...

Mohammed Shami इंज्वॉय कर रहे हैं गुजराती फूड

ये बात किसी से छिपी नहीं है की मोहम्मद शमी खाने-पीने के काफी शौकीन हैं. ऐसे में जब Mohammed Shami ने सोमवार को 4 विकेट चटकाए, तब रवि शास्त्री ने उनसे बातचीत की. रवि शास्त्री ने पूछा कि आखिर इस कामयाबी का राज क्या है? मोहम्मद शमी का जवाब सुनकर हर कोई चौक गया. बात कुछ ऐसी थी की रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी के खानपान को लेकर उनकी चुटकी ली थी. पूछा था कि आप खाना क्या खाते हो और तगड़े होते जा रहे हो. इसपर शमी ने हंसते हुए जवाब दिया कि, गुजरात में मेरा खाना नहीं मिलेगा ना. लेकिन मैं गुजराती फूड एन्जॉय कर रहा हूं.'

मोहम्मद शमी ने पहले बताया था कि उन्हें 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बिरियानी काफी पसंद है. 

ये भी पढ़ें : Shubman Gill Net Worth : IPL से करते हैं मोटी कमाई, फिल्मों में भी एंट्री के लिए हैं तैयार

शमी ने 4 विकेट लेकर तोड़ दी SRH की कमर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/9 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 154/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 34 रन से हार गई. GT की ओर से मोम्मद शमी और मोहित शर्मा ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की. जहां शमी ने सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं मोहित ने 28 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले. इसी के साथ अब शमी इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में राशिद खान से आगे निकल आए हैं और 23 विकेट के साथ उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है.

HIGHLIGHTS

  • शमी और मोहित का नहीं था SRH के पास कोई जवाब
  • शमी ने चटकाए 4 विकेट
  • GT ने किया प्लेऑफ में क्वालीफाई
ipl-2023 ipl-updates ipl updates in hindi ravi shastri Gujarat Titans GT vs SRH IPL Latest News mohammed shami ipl latest news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment