Mohammed Siraj Struggle Story : स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीते कुछ सालों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अपना लोहा मनवाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट हो या IPL सिराज के प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई है. मगर, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इस तेज गेंदबाज ने अपना सब कुछ झोंक दिया था. अब ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में सिराज ने अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर जो बताया है, वह आपको इमोशनल कर देगा. जी हां, आज करोड़ों कमाने वाला ये खिलाड़ी कभी 70 रुपये में दिन काटा करता था.
Mohammed Siraj को मिलते थे 70 रुपये
Mohammed Siraj एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया और आज वो अपनी ड्रीम लाइफ जी रहे हैं. आज सिराज के पास वो सब कुछ है, जो शायद कभी उन्होंने पाने की चाहत की होगी. हालांकि, अब Mohammed Siraj ने यूट्यब के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया,
‘मेरे पापा रोज मुझे 70 रुपए देते थे जिसमें से 40 रूपए तो मेरी बाइक प्लेटीना में पेट्रोल के लिए लगते थे. जिसे शुरू करने में मेहनत करनी पड़ती थी. दूसरे लोग महंगी-महंगी कारों मर्सडीज, BMW में प्रैक्टिस के लिए आते थे. मैं उनके जाने का इंतजार करता था ताकि मैं अपनी प्लेटीना को पुश करके उसे स्टार्ट कर सकूं. वे मुझे कुछ खास पसंद नहीं करते थे और दूरी बनाए रखते थे.’
पापा का था पूरा सपोर्ट
हमारे देश में क्रिकेटर बनने का सपना हर दूसरा बच्चा देखता है, लेकिन बड़े मुकाम तक पहुंचने की हिम्मत और लगन कम में ही होती है. ऐसे में अक्सर, माता-पिता बच्चों को बढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे के भविष्य की चिंता रहती है. Mohammed Siraj का भी बचपन कुछ ऐसा ही था... उनकी मां उन्हें अक्सर डांटती थीं. सिराज ने बताया,
‘मेरी मां मुझे अक्सर ये कहकर डांटती थी कि तुम्हारा बड़ा भाई इंजीनियर है और तुम कब तक ऐसे टाइमपास करते रहोगे. क्योंकि मैं कॉलेज बंक करता था और क्रिकेट खेलने जाता था. लेकिन मेरे पिता मुझे हमेशा बचाते थे उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. 2013 के बाद (जब पापा ने कहा कि ठीक है पढ़ाई मत करो) उसके बाद मैंने 2016 में हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी खेली. उससे पहले मैं मेरे अंकल के क्लब में खेला करता था, जहां मैंने पहले मैच में 9 विकेट लिए थे और 500 रूपए जीते थे जिसमें से मैंने 300 घर में दिए थे.’
बता दें, जब सिराज साल 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गए थे, उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. लेकिन बायो बबल के चलते वह घर नहीं लौट पाए थे और सीरीज जिताकर भारत लौटे थे.
2017 में हैदराबाद ने कराई IPL में एंट्री
2016-17 रणजी ट्रॉफी में Mohammed Siraj हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उस सीजन सिराज ने 41 विकेट चटकाए थे. इसके बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में सिराज को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. फिर 2018 में सिराज को RCB ने अपने साथ जोड़ा और तब से वह बैंगलोर का हिस्सा हैं. इसके अलावा पहली बार सिराज का चयन भारतीय टीम में साल 2017 में हुआ था.
HIGHLIGHTS
- मोहम्मद सिराज ने 2017 में हैदराबाद के लिए रणजी में सबसे ज्यादा विकेट
- 2017 में SRH ने 2.6 करोड़ में खरीदा
- RCB के स्टार पेसर बन चुके हैं सिराज