IPL 2023, Most first-over wickets for a bowler in an IPL season, Boult on top : धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स ने अपने ओपनर का विकेट खो दिया. इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह ( Prabhsimran Singh ) को न्यूजीलैंड के दिग्गज और राजस्थान रॉयल्स के स्ट्राइक बॉलर ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ) ने पहले ही ओवर में पवैलियन भेज दिया. उन्होंने प्रभसिमरन का रिटर्न कैच फॉलोथ्रू में लपक लिया. प्रभसिमरन सिंह 2 बॉल्स पर 2 ही रन बना सके. उन्हें बोल्ट ने हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया और शानदार इनस्विंगर पर फंसा लिया.
बोल्ट ने बनााया ये रिकॉर्ड
ट्रेंट बोल्ट इस साल का अपना 14वां मुकाबला खेल रहे हैं. और इस के साथ ये सातवां मौका था, जब उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट झटका हो. ट्रेंट बोल्ट इस साल औसतन हर दूसरे मैच में ये कारनामा करते आ रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट ने हालांकि पहले भी ऐसा प्रदर्शन किया है और अपने साल 2020 के प्रदर्शन के मुकाबले अभी एक विकेट पीछे ही हैं. साल 2020 में उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने का कारनामा 8 बार किया था. हालांकि अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रहती है, तो वो इस प्रदर्शन को अभी सुधार भी सकते हैं. देखें, बोल्ट ने किस तरह प्रभसिमरन को आउट किया...
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Centuries List : टूटने वाला है एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड, लग चुकी है इतनी सेंचुरी
पॉवर प्ले में पंजाब किंग्स की हालत खराब
ये मैच धर्मशाला में हो रहा है, जो पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है. पंजाब किंग्स ने पॉवर प्ले में ही शुरुआती तीन विकेट खो दिये हैं, जिसमें पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी शामिल हैं. इसके अलावा पॉवरप्ले के अगले ही ओवर में पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया, जब नवदीप सैनी ने लियाम लिविंग्सटन को क्लीन बोल्ड कर दिया.
HIGHLIGHTS
- पहले ओवर में विकेट झटकने का मास्टर है ये दिग्गज
- न्यूजीलैंड के इस दिग्गज के नाम पहले से दर्ज है ये रिकॉर्ड
- इस साल हर दूसरे मैच में किया ये गजब ढाने वाला कारनामा