Advertisment

IPL 2023: अरे बाप रे बाप! एक ही पारी में लगा दिए इतने सारे चौक्के, जानकर दंग रह जाएंगे आप

IPL 2023 Most Four: आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों ने कमाल ही कर दिया. आपको बताते हैं एक पारी में सबसे ज्यादा चौके कब मारे गए.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 most four in an innings in this season kohli

ipl 2023 most four in an innings in this season kohli( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Most Four: आईपीएल 2023 में इस सीजन काफी सारी नई बातें देखने को मिलीं. पहला तो ये इस सीजन गेंदबाजों ने भी धूम मचाई, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. साथ में जिन खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं उन्होंने रिकार्डों की झड़ी लगा दी. आपको तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने एक ही पारी में सबसे ज्यादा चौक्के मारे, और उस पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी. इनमें वो प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनकी टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं धोनी ने क्यों कभी नहीं बनवाया कोई टैटू? वजह कर देगी हैरान

यशश्वी जयसवाल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है यशस्वी जयसवाल का. जयसवाल ने एक पारी में 124 रन बनाए, जिसमें 16 चौक्के शामिल थे. तो आईपीएल 2023 की वह पारी थी जिसमें चौकों की बरसात हुई थी. जैसा आप जानते हैं कि जयसवाल राजस्थान की टीम के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. साथ में एक्सपर्ट भी बोल चुके हैं कि जयसवाल के अंदर फ्यूचर में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने की योग्यता है.

डेवोन कॉनवे

लिस्ट में दूसरा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का. डेवोन कॉनवे ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि डेवोन कॉनवे 8 रन से शतक से चूक गए. लेकिन उस पारी में उन्होंने 16 चौक्के लगा दिए थे. स्ट्राइक रेट के मामले में यशस्वी जयसवाल से थोड़ा सा ही पीछे रह गए. आईपीएल 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स आज शिखर पर है, उसमें पूरा योगदान डेवोन कॉनवे को जाता है. क्योंकि जिस तरीके से शुरुआत डेवोन कॉनवे चेन्नई को दिलाते थे, तो जीत ज्यादा दूर नहीं रह जाती थी.

ये भी पढ़ें : Asia Cup से आए पैसों को हाथ भी नहीं लगाता BCCI, नेक काम में होते हैं खर्च

विराट कोहली

लिस्ट में आखरी नाम है हम सभी के फेवरेट किंग कोहली यानी विराट कोहली का. विराट कोहली की आरसीबी एक बार फिर से चूक गई, आईपीएल अपने नाम नहीं कर पाई. लेकिन इस महान खिलाड़ी ने अपनी पूरी कोशिश की. 101 रन की पारी में विराट के बल्ले से 13 चौक्के निकले थे जो इस सीजन तीसरी सर्वाधिक चौके वाली पारी रही. उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में विराट कोहली खुद के साथ टीम को भी आगे ले जाने में सफल रहेंगे.

ipl-2023 ipl-news IPL 2024 ipl 2023 records ipl updats ipl 2023 most four
Advertisment
Advertisment