IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होना है, लेकिन फैंस अभी से इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता टीम गुजरात जायंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खेला जाएगा. पिछले साल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम की कमान सौंपी गई. लेकिन फिर जडेजा को बीच में ही सीएसके की कप्तानी से हटाकर वापस धोनी को टीम की जिम्मेदारी दी गई.
यह भी पढ़ें: RCB Event 2023: चिन्नास्वामी में आरसीबी करेगी इवेंट, सोनू निगम के अलावा कई कलाकार करेंगे शिरकत
पिछले साल आईपीएल के बाद से एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है ऐसी अफवाह थी, लेकिन जब दोनों खिलाड़ियों चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो दोनो के बीच वहीं पुरानी बॉन्डिंग देखने को मिला को मिला. दोनों एक दूसरे के साथ काफी हंसी मजाक करते नजर आए.
सीएसके ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें धोनी और जडेजा को एक साथ नेट्स पर हंसी-मजाक करते देखा गया. वहीं फैंस पीछे से CSK के नारे लगा रहे थे. सीएसके ने कैप्शन में लिखा है, 'मजा बा मजा बा!'
MaJa ba MaJa ba! 😍#WhistlePodu #Yellove 🦁💛@imjadeja @msdhoni pic.twitter.com/guBuGXgCL6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्च को पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं इस टूर्नामेंट में सीएसके के पास चैंपियन खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में बेन स्टोक्स, मोएन अली, रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉन्वे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जो सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले साल इस खिलाड़ी ने जड़ा था सबसे तेज शतक, इस साल RCB का है हिस्सा