IPL 2023 : आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और फिलहाल 15 अंकों के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगला मैच जीतते ही CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी और यदि वह हार भी जाती है, तब भी उसके अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपने देश लौटने को तैयार हैं. जी हां, वह लीग मैच खत्म होते ही इंग्लैंड लौट जाएंगे, जहां उन्हें आयरलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच की कप्तानी करनी है.
Ben Stokes ने खेले 2 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के मेगा ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. माना जा रहा था की स्टोक्स को CSK अगले कप्तान के रूप में देख रही है. लेकिन इस सीजन तो कुछ अलग ही देखने को मिला. पहले कुछ मैचों में, Ben Stokes इंजरी के चलते नहीं खेल पाए. लेकिन जब वह फिट हुए, तब वह प्लेइंग-इलेवन के कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ पाए और ज्यादातर मैचों में बेंच पर ही दिखे. ऐसे में यदि स्टोक्स प्लेऑफ में पहुंचती है, तो भी मुश्किल ही है की स्टोक्स को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए. हालांकि, ये खिलाड़ी पूरे सीजन घुटने की चोट से परेशान रहा है.
इंग्लैंड लौटेंगे स्टोक्स
ESPN की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में खेले जाने वाले आखिरी लीग मैच के बाद बेन स्टोक्स इंग्लैंड रवाना लौट जाएंगे. असल में, इंग्लैंड को 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर एक टेस्ट मैच खेलना है और वह टीम की कप्तानी संभालेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड ने हाल ही में इस टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें उन्हें कप्तानी सौंपी गई है.
ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा की स्टोक्स को खरीदना फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन पूरी तरह से घाटे का सौदा रहा है. ऑलराउंडर ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 15 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके.
बताते चलें, आईपीएल में अब तक इस खिलाड़ी ने कुल 45 मैच खेले हैं, जिसमें 133.95 की स्ट्राइक रेट से 935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल रहे. वहीं 35.43 के औसत से 28 विकेट अपने नाम किए हैं.
HIGHLIGHTS
- 16.25 करोड़ में CSK ने खरीदा
- पूरे सीजन स्टोक्स ने खेले सिर्फ 2 मैच
- इंग्लैंड लौटकर संभालेंगे टेस्ट टीम की कमान