IPL 2023, MS Dhoni Knee Injury: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने रिंकू सिंह और नीतीश राणा की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम अपनी 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मैच के बाद एमएस धोनी ने चेपॉक स्टेडियम में चक्कर लगाया लगाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया और यादगार पल को साझा किया. इस दौरान उनके बाएं पैर के घुटने पर आइस पैक बंधा नजर आया. जिसके बाद यह साफ हो गया कि धोनी के घुटने में चोट लगी है.
धोनी ने दिया था संकेत
हाल ही में एमएस धोनी ने कहा था कि उनका काम मैदान पर आते ही गेंद को हिट करना है क्योंकि वह ज्यादा दौड़ नहीं सकते. तब शायद वह अपनी घुटने की चोटिल होने का इशारा कर रहे थे. हालांकि धोनी विकेटों के बीच में तेजी से रन भागने और रन चुराने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने विकेटों के बीच में कम ही सिंग्लस लिए हैं. कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद उनके घुटने पर बंधा आइस पैक देख कई क्रिकेट फैंस काफी इमोशनल हुए और धोनी की जमकर तारीफ की.
MS Dhoni thanking the whole Chepauk crowd by putting the knee cap.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2023
Captain, Leader, Legend, Mahi. pic.twitter.com/LZhcOec5th
आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं धोनी
IPL 2023 में एमएस धोनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन निचले उन्होंने इस सीजन अपने खेले गए 13 मैचों में की 9 पारियों में 196.00 के साथ स्ट्राइक रेट के साथ 98 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 7 बार नॉटआउट लौटे हैं. आईपीएल 2023 में अब अब धोनी ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. वह अब तक 3 चौके और 10 छक्के जड़ चुके हैं. इस सीजन सीएसके का प्रदर्शन देखा जाए तो ठीक ही रहा है. सीएसके का प्लेऑफ में एंट्री मिलना लगभग तय माना जा रहा है. इस सीजन सीएसके अपना आखिरी लीग मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.